GA4

सालझंडी इलाके में 16वां ‘सूर्य किरण’ अभ्यास आर्मी बैटल स्कूल में होने जा रहा है भारत नेपाल संयुक्ताभ्यास।

Spread the love

संयुक्ताभ्यास। भारत और नेपाल की सेनाएं जंगल युद्ध और आतंकवाद रोधी अभियानों में आपसी तालमेल को मजबूत करने के लिए आज से एक बड़ा सैन्य अभ्यास करेंगी जो दो सप्ताह चलेगा।



नेपाल के सालझंडी इलाके में 16वां ‘सूर्य किरण’ अभ्यास आर्मी बैटल स्कूल में होने जा रहा है। भारतीय सेना ने कहा कि वार्षिक अभ्यास का उद्देश्य जंगल युद्ध और पहाड़ी इलाकों में आतंकवाद रोधी अभियानों में आपसी तालमेल को बढ़ाना है।



नेपाली सेना इस अभ्यास में अपनी श्री भवानी बक्श बटालियन के सैनिकों को तैनात कर रही है जबकि भारत के ‘पांच गोरखा राइफल्स’ के सैनिक इसमें हिस्सा लेंगे।


Share
error: Content is protected !!