हाथरस। राष्ट्रीय स्वर्ण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज धवरेय्या को बीते दिनों प्रशासन ने कई धाराओ में मुक़दमा दर्ज कर आनन- फ़ानन में जेल भेज दिया था, जब इस बात की ख़बर धीरे- धीरे लोगों में फैली तो माहौल गरम होने लगा।
जिसके बाद राष्ट्रवादी पार्टी के ज़िला अध्यक्ष हरेंद्र सिंह सिसोदिया के साथ पार्टी के लोगों ने ज़िला अधिकारी हाथरस को एक तीन सूत्रीय ज्ञापन दिया। जिसने पार्टी के लोगों ने कहा कि पंकज जी के ऊपर जो मुक़दमे लगाए गए हैं, वह बिलकुल झूठे हैं। पंकज धबर्रिया हमेशा से ग़रीबों की आवज को बुलंद करता रहा है।
जिससे सत्ताधारी व विपक्षी दलों की हवा ख़राब हो रखीं थी, यह सब राजनीतिक षड़यंत्र के तहत उन्हें फँसाया जा रहा है। यदि जल्दी उन्हें न्याय नही मिला तो अन्य सहयोगी सामाजिक संगठनो के साथ पंचायत आंदोलन की तैयारी की जाएगी।
इस मौक़े पर नेपाल सिंह, राजकुमार गौतम, श्रीपाल सिंह चौहान, नितिन ठाकुर, लवकुश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।