GA4

HC की अवमानना के दोषी बने IT के डिप्टी कमिश्नर, करदाता के उत्पीड़न मामले में हाई निर्णय, अब जाएंगे जेल।

Spread the love

लखनऊ। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच का बहुत बड़ा आदेश, इनकम टैक्स के डिप्टी कमिश्नर को जेल भेजने का आदेश जारी करते हुऐ जुर्माना भी लगाया।



इनकम टैक्स के बड़े अफसर को जेल और जुर्माना

डिप्टी कमिश्नर हरीश गिडवानी को जेल और जुर्माना,कोर्ट के आदेश के बाद भी करदाता का उत्पीड़न कर रहे थे। हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी लगातार उत्पीड़न जारी था।

हाईकोर्ट ने कन्टेम्प्ट का दोषी माना

हाईकोर्ट ने कन्टेम्प्ट का दोषी माना, 7 दिन की जेल, इनकम टैक्स विभाग को हाईकोर्ट का बड़ा झटका, इनकम टैक्स की कार्यप्रणाली पर HC की गंभीर टिप्पणी। इनकम टैक्स के केसों की बाढ़ आ गई है।



सात दिन की जेल व 25 हजार का हुआ जुर्माना

सीनियरों के इशारे पर उत्पीड़न करने वाले को जेल हरीश गिडवानी को 7 दिन की जेल, 25 हजार रूपयों का जुर्माना लगाया गया। HC की अवमानना के दोषी बने IT के डिप्टी कमिश्नर, करदाता का कर रहे थे उत्पीड़न, अब जाएंगे जेल।


Share
error: Content is protected !!