हाथरस। RSP चीफ़ पंकज धवरेय्या को प्रशासन ने कई मामलों में विभिन्न धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर जेल भेज दिया है, जिसकी ख़बर धीरे- धीरे क्षेत्र में आग की तरह फैल रही है। संगठन के लोगों में जंप्रतिनिधियों के खिलाफ ग़ुस्सा उबल रहा है। हालाँकि राष्ट्रीय स्वर्ण परिषद के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री आचार्य भरत तिवारी व उत्तर प्रदेश संगठन महामंत्री आशू पंडित ने सांसद राजवीर दिलेर से मुलाक़ात कर पूरा वाक़या सांसद को बताया।
जिसके बाद सांसद ने जल्दी ही हाथरस ज़िला अधिकारी से पूरे मामले की जाँच कराने का आश्वासन दिया है, वहीं आचार्य भरत तिवारी व आशू पंडित ने लोगों से शांत रहने की अपील की है, और आशू पंडित ने बताया की जो लोग सांसद को बदनाम करना चाहते हैं। उन्हें बता दूँ की सांसद जी से आज संगठन के पदाधिकारियों द्वारा मुलाक़ात की गयी है।
उन्होंने पूरे मामले में सहयोग करने की बात कहीं है। आशू पंडित ने संगठन के लोगों से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।
यदि प्रशासन मुकदमे वापस नहीं करता है, तो आगे की रूप रेखा तैयार कर संगठन उग्र आंदोलन करने की लिए बाध्य होगा।
वहीं हम आपको बताते चलें कि उपमुख्यमंत्री/ माननीय मंत्री स्वास्थ्य विभाग नें जनपद हाथरस में CMO के ड्राइवर द्वारा आशा महिला कार्यकत्री को पीटने संबंधी प्रकरण में उनके द्वारा संज्ञान लेते हुए दिए गए आदेशों के क्रम में अपर निदेशक द्वारा की गयी जाँच की रिपोर्ट के आधार पर दोषी दो चिकित्सकों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही संस्थित कर दी गई है। तथा CMO द्वारा उक्त वाहन चालक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए दोषी एक अन्य कर्मी के विरुद्ध एफ०आई०आर० दर्ज करा दी गई है।