GA4

चाची का कत्ल, 8 टुकड़ों में काटकर 8 जगह फेका `हरे कृष्ण’ आंदोलन से जुड़ा था आरोपी, मामला राजस्थान के जयपुर से।

Spread the love

रमेश श्रीवास्तव। चाची का कत्ल कर 8 टुकड़ों में काटकर 8 जगह फेका `हरे कृष्ण’ आंदोलन से जुड़ा था आरोपी। यह मामला राजस्थान के जयपुर का है, जहां एक भतीजे ने अपनी चाची की हत्या कर शव को टुकड़ों में काटकर जयुपर-दिल्ली मार्ग पर फेक दिया। पुलिस ने बताया कि अनुज शर्मा उर्फ अचत्य गोविंद दास” (33) को इस मामले में गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।



जयपुर- दिल्ली राजमार्ग पर फेंके थे टुकड़े

राजस्थान के जयपुर में एक वीभत्स मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने कथित तौर पर अपनी चाची का मर्डर कर लाश के टुकड़े- टुकड़े करने के बाद दिल्ली राजमार्ग के पास अलग- अलग जगहों पर फेंक दिया। शनिवार को पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने अपनी चाची की हत्या करने के बाद पुलिस को सूचित किया कि उसकी चाची गायब है और उसने अन्य रिश्तेदारों के साथ अपनी चाची की तलाश कर रहा था। हालांकि, पुलिस को उस पर शक हुआ और उससे पूछताछ की, जिसके बाद उसने खुलासा किया कि उसने 11 दिसंबर को अपनी चाची को हथौड़े से मारकर मौत के घाट उतार दिया था।

’हरे कृष्ण’ आंदोलन से जुड़ा था आरोपी

पुलिस ने बताया कि अनुज शर्मा उर्फ अचत्य गोविंद दास (33) को इस मामले में गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। शर्मा पिछले सात-आठ वर्षों से ’हरे कृष्ण’ आंदोलन से जुड़ा हुआ था। हालांकि, जयपुर में संगठन के एक प्रवक्ता ने कहा कि शर्मा अपनी मां की मौत के बाद पिछले एक साल से संगठन में सक्रिय नहीं थे।



बार-बार बयान बदलने से पुलिस को हुआ शक

शर्मा ने 11 दिसंबर की रात पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी चाची सरोज शर्मा (65) सुबह मंदिर गई थी और तभी से गायब हैं। पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान यह पाया गया कि शर्मा के बयान भ्रामक थे और बार-बार बदल रहे थे, जिसके बाद उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। सीसीटीवी फुटेज में वह सूटकेस लेकर अपने घर से निकलते हुए नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि एक रिश्तेदार ने उसे घर की रसोई के पास खून के धब्बे साफ करते हुए भी देखा था।
पति की मौत के बाद भतीजे के साथ रह रही थी मृतका। पुलिस ने बताया कि इसके बाद, शक की बुनियाद पर अनुज शर्मा को 13 दिसंबर को हिरासत में लिया गया था। पूछताछ के दौरान, उसने अपनी चाची के सिर पर हथौड़े से वार कर उसका कत्ल करने की बात कबूल की। उन्होंने कहा कि सरोज शर्मा आरोपी के पिता के बड़े भाई की बीवी थी और 1995 में अपने पति की मौत के बाद से आरोपी के साथ ही रह रही थी।अनुज शर्मा की मां की पिछले साल मौत हो गई थी।


Share
error: Content is protected !!