GA4

सेना का अपमान नही सहेगा हिंदुस्तान, देखो कैसे झूठ बोल रहे है मंत्री जी, ट्वीटर पर ट्रेंड हो रहा #Kiranrijiju_को_बर्खास्त_करो

Spread the love

अंतरराष्ट्रीय। सेना का अपमान नही सहेगा हिंदुस्तान, देखो कैसे झूठ बोल रहे है मंत्री जी, ट्वीटर पर ट्रेंड हो रहा सेना की पुरानी फोटो को ट्वीट जो समाज में उनके इस ट्वीट पर कड़ा विरोध जताया है, जिसका गुस्सा लोगों नें ट्विटर पर अपनी खीझ निकालनें का भरपूर प्रयास किया है।



माननीय मंत्री जी की लाईम लाईट में रहनें की चाहत लगातार उनकी किरकिरी का कारण बनती रहती हैं लेकिन सम्प्रदाय विशेष को समर्पित कानून मंत्री सामाजिक उठापटक का कारण तो बनेगा ही।

#Kiranrijiju_को_बर्खास्त_करो जिसका कारण माननीय किरण रिजूजू द्वारा एक पुरानी फोटो ट्वीट किया जिसके कारण विरोधी दलों नें मुद्दे को लपक लिया जिसके कारण सामाजिक संचार माध्यम माईक्रोब्लागिंग वेब साइट ट्वीटर पर किरण रिजूजू को बर्खास्त किये जानें की मांग ट्वीटर पर ट्रेण्ड हो रही है।


Share
error: Content is protected !!