रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने आज कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय भुएमऊ व आंगनबाड़ी केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्राथमिक विद्यालय भुएमऊ में उपस्थिति पंजीका रजिस्टर का देखा, जिसमें एक शिक्षक अनुपस्थित मिले। शिक्षका द्वारा आकसमिक अवकाश सम्बन्धित आवेदन पत्र स्वीकृत न होने पर जिलाधिकारी ने शिक्षक का वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि, शिक्षकों की विद्यालयों में उपस्थिति नियमित है अथवा नही इस पर कड़ी नजर रही जाए।
आपको बता दें कि, जिलाधिकारी ने विद्यालय में गंदगी देखकर प्रधानाध्यापक को फटकार लगाते हुए साफ- सफाई दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इसी दौरान जिलाधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र भुएमऊ के निरीक्षण में आंगनबाड़ी केंद्र में एक भी बच्चा ना मिलने से नाराजगी जताई साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुधा देवी का मानदेय रोकने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय की छोटी, बड़ी कक्षाओं व 8वीं कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों से मिलकर उसने शिक्षा व स्वास्थ्य चैकप के बारे में जानकारी ली तथा बच्चों से पहाड़े सुने साथ ही अंग्रेजी, गणित सहित अन्य पढ़ाई के विषय में पूछताछ की। जिलाधिकारी द्वारा पूछे गये प्रश्नों का सही उत्तर देने वाले व सही पहाड़े सुनाने वाले बच्चों को चॉकलेट आदि भी वितरित किए एवं बच्चों का उत्साह वर्धन भी किया।
जिलाधिकारी ने शिक्षकों से कहा कि, जिन बच्चों की आंखे कमजोर है और पिछली बैंच पर बैठते है उन बच्चों को आगे बैठाया जाए। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि, जिन बच्चों की आंखे कमजोर है उसकी स्वास्थ्य की जांच करके उन्हें चश्मा वितरित कराया जाए। उन्होंने शिक्षको से कहा कि जो बच्चे पढ़ाई में कमजोर है उन बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया जाए।