तजाकिस्तान से 44 भारतीय प्रवासी मजदूरों ने वतन वापसी की गुहार लगाई, मजदूरों नें केंद्र व झारखंड सरकार को त्राहिमाम संदेश भेजा।
झारखंड। सोशल मीडिया के माध्यम से गिरिडीह, बोकारो और हजारीबाग के रहनेवाले 44 प्रवासी मजदूरों ने तजाकिस्तान से वतन वापसी की गुहार लगाई है। मजदूरों की मदद के लिए भारत सरकार एवं झारखंड सरकार के नाम त्राहिमाम संदेश भेजा गया है।
दोनों सरकारों से कहा गया है, कि जिस कंपनी में ये मजदूर काम कर रहे थे, उसने तीन महीने से वेतन नहीं दिया है। पैसे के अभाव में मजदूर दाने-दाने को मोहताज हैं। बता दें, कि यह कोई पहला मौका नही है जब दलालों के चक्कर में पड़कर गरीब तबक़े के लोग विदेशों में फँस जाते हैं। पूर्व में भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं। ये सभी कामगार पिछले छः महीने पूर्व बिष्णुगढ प्रखंड के खरना के पंचम महतो के माध्यम से ट्रांसमिशन लाइन के लिए काम करने ताजिकिस्तान गए थे।
44 Indian migrant laborers from Tajikistan requested to return to their homeland, the laborers sent a heart-wrenching message to the Central and Jharkhand governments.@PMOIndia@HemantSorenJMM pic.twitter.com/xSuzf6b2fQ
— VKumar (@khabarchiup1) December 19, 2022