महाकाल मंदिर गर्भगृह और नंदी हाल में 25 दिसंबर से प्रवेश बंद
मंदिर प्रशासन ने 25 दिसंबर से महाकाल मंदिर में गर्भगृह और नंदी हाल में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।
उज्जैन. महाकाल लोक की स्थापना के बाद से हर दिन महाकाल मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, ऐसे में साल 2022 का अंत और दिसंबर की छुट्टियां होने के कारण माह के अंत में श्रद्धालुओं की संख्या बेहिसाब होने की उम्मीद है, जिसके चलते मंदिर प्रशासन ने 25 दिसंबर से महाकाल मंदिर में गर्भगृह और नंदी हाल में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।
जानकारी के अनुसार महाकाल मंदिर में रोज 2 लाख से अधिक श्रद्धालु आ रहे हैं, श्रद्धालुओं को अभी महाकाल लोक का भ्रमण करते हुए बाबा महाकाल के दर्शन करने में 2 से 3 घंटे का समय लग रहा है, ऐसे में श्रद्धालुओं की लंबी लंबी लाइन अभी से लगने लगी है, श्रद्धालुओं की संख्या में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है, इसी कारण 25 दिसंबर से गर्भगृह प्रवेश में प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया है।
दरअसल महाकाल मंदिर में शनिवार-रविवार की छुट्टी के दिन ही लाखों लोग पहुंच रहे हैं, ऐसे में साल के अंत और बड़े दिन की छुट्टियों में श्रद्धालुओं की संख्या कई गुना बढऩे की उम्मीद है। इसी के चलते मंदिर प्रबंध समिति अभी से तैयारियों में जुट गई है, अगर आप भी इस दौरान अगर महाकाल मंदिर जा रहे हैं, तो आप भी समय निकालकर जाएं, क्योंकि यहां जाने पर आपको दर्शन करने और महाकाल लोक घूमने में काफी समय लग सकता है, और आप गर्भगृह में प्रवेश कर दर्शन करना चाहते हैं, तो गर्भगृह में प्रवेश पर प्रतिबंध हटने के बाद जाएं, ताकि आपको किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
दो लाख लोगों ने किए महाकाल के दर्शन, उज्जैन में क्रिसमस से बढ़ने लगेगी श्रद्धालुओं की संख्या, ईयर एंडिंग पर 5 लाख लोग आएंगे
श्री महाकाल लोक बन जाने के बाद से महाकाल मंदिर और आसपास क्षेत्र में दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ गई है। यहां शनिवार, रविवार और सोमवार को तो लाखों लोग आ रहे हैं. इतना ही नहीं, ईयर एंडिंग पर तो यहां करीब 5 लाख लोगों के आने की उम्मीद जताई जा रही है.
महाकाल लोक में आनेवालों लोगों का आंकड़ा शनिवार को 2 लाख को पार कर गया। आने वाले क्रिसमस डे और ईयर एंडिंग पर शहर में 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। मंदिर प्रबंध समिति और प्रशासन इसके लिए तैयारियों में जुट गया है। मंदिर प्रबंधन ने 25 दिसंबर से सभी श्रद्धालुओं का नंदी हॉल और गर्भगृह में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का फरमान जारी किया है।
स्कूलों में क्रिसमस डे को लेकर छुट्टियां शुरू हो रही हैं। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अभी से बढऩा शुरू हो गई है। यही वजह है कि शनिवार को लगभग 2 लाख से अधिक भक्तों ने बाबा महाकाल के दर्शन किए। लड्डू प्रसादी के काउंटर पर भी बड़ी लंबी कतार देखी गई, वहीं मंदिर प्रांगण में मौजूद सिद्धि विनायक, भद्रकाली, ओंकारेश्वर सहित अन्य मंदिरों में दर्शनार्थियों की भीड़ नजर आई।