राजस्थान। बीकानेर की एक महिला के मर्डर का मामला दो साल बाद खुला है। इस मामले में पुलिस ने प्रॉपर्टी कारोबारी उसके पति को ही गिरफ्तार किया है। दरअसल पति ने कोरोनाकाल में ही पत्नी की हत्या कर लाश को ठिकाने लगा दिया और घर वालों को बता दिया कि पत्नी की कोरोना के कारण मृत्यु हो गई है। अंतिम संस्कार भी कर दिया है।
यह मामला जयपुर के बगरू इलाके का है। बीकानेर की रहने वाली मोनालिसा (40) अपने पति भवानी सिंह के साथ रहती थी। दो साल पहले कोरोनाकाल के समय उसकी मौत हो गई। पति भवानी सिंह ससुराल और पीहर वालों को बताया कि मोनालिसा की कोरोना से मृत्यु हो गई।
यह बात महिला के पिता को नागवार गुजरी। उन्हें बिल्कुल भी यकीन नहीं हुआ। थाने में शिकायत भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। गत माह मोनालिसा के पिता स्वप्न चौधरी ने पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा से मुलाकात की और पूरी कहानी बताकर कार्रवाई की मांग की।
डीजीपी मिश्रा ने बीकानेर पुलिस को पुनः नये सिरे से इन्वेस्टिगेशन के निर्देश दिए। अनुसंधान किया गया तो इस बात का खुलासा हुआ कि मोनालिसा के पति भवानी सिंह ने ही उसकी हत्या की थी। अब पुलिस ने पति को गिरफ्तार किया है।