GA4

थाना बाबूगढ़ में सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार।

Spread the love

उत्तर प्रदेश। हापुड़ के अंतर्गत थाना बाबूगढ़ में सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह को स्टेट विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। लड़की भगाने के मामले में आरोपी युवक के परिवार वालों को सब इंस्पेक्टर जमानत कराने की एवज में रिश्वत मांग रहा था।



गांव बुढ़ैना निवासी आदेश भड़ाना और उसके छोटे भाई के खिलाफ हापुड़ के थाना बाबूगढ़ में लड़की भगाने के मामले में केस दर्ज है। दोनों को वहां की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। आदेश एक महीने तक जेल में बंद रहा था। अब उसका भाई जेल में बंद था।



आरोप है कि थाने में सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह आदेश और उसके परिवार को झूठे केस में फंसाने की धमकी देता था। वह छोटे भाई का एनकाउंटर करने की भी धमकी देता था। अब तक वह इन लोगों से एक लाख रुपये ले चुका था और रुपये की मांग कर रहा था। उन्होंने सब इंस्पेक्टर को रुपये लेने के लिए सेक्टर-81 में अपनी दूध की डेयरी पर बुला लिया और विजिलेंस को सूचना दे दी।


Share
error: Content is protected !!