समाजवादी पार्टी मीडिया सेल ट्विटर अकाउंट के खिलाफ लखनऊ में दर्ज हुई एक और FIR, महिला सम्पादक एजुकेशन बिट्स ने लगाए कई गंभीर आरोप।
लखनऊ। समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को लेकर लखनऊ में एक और शिकायत दर्ज हो गई है। सपा के मीडिया अकाउंट (@MediaCellSP) खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। सपा मीडिया सेल के ट्विटर अकाउंट से एक महिला पत्रकार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने और धमकी देने के आरोप में यह शिकायत दर्ज करवाई गई है। इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।
ट्वीट पर अमर्यादित भाषा का हुआ इस्तेमाल
महिला सम्पादक एजुकेशन बिट्स दिव्या गौरव त्रिपाठी के द्वारा जानकारी दी गई कि उनके और परिवार के खिलाफ सोशल मीडिया पर सपा के मीडिया सेल के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से धमकी दी गई। इसी के साथ सपा के कुछ समर्थकों ने अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हुए उनके खिलाफ ट्वीट किए। इसी मामले को लेकर उनके द्वारा थाना जानकीपुरम में शिकायत दर्ज करवाई गई है। उन्हें पूरा भरोसा है कि इस मामले में न्याय मिलेगा और पुलिस ठोस एक्शन लेगी। वही एक ट्वीटरिहा @RajuSah01298719 द्वारा इनबाक्स में जाकर बत्तमीजी भरा संदेश भेजा गया।
ये दो ट्वीट हैं।