GA4

समाजवादी पार्टी मीडिया सेल ट्विटर अकाउंट के खिलाफ लखनऊ में दर्ज हुई एक और FIR, महिला सम्पादक एजुकेशन बिट्स ने लगाए कई गंभीर आरोप।

Spread the love

लखनऊ। समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को लेकर लखनऊ में एक और शिकायत दर्ज हो गई है। सपा के मीडिया अकाउंट (@MediaCellSP) खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। सपा मीडिया सेल के ट्विटर अकाउंट से एक महिला पत्रकार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने और धमकी देने के आरोप में यह शिकायत दर्ज करवाई गई है। इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।



ट्वीट पर अमर्यादित भाषा का हुआ इस्तेमाल

महिला सम्पादक एजुकेशन बिट्स दिव्या गौरव त्रिपाठी के द्वारा जानकारी दी गई कि उनके और परिवार के खिलाफ सोशल मीडिया पर सपा के मीडिया सेल के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से धमकी दी गई। इसी के साथ सपा के कुछ समर्थकों ने अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हुए उनके खिलाफ ट्वीट किए। इसी मामले को लेकर उनके द्वारा थाना जानकीपुरम में शिकायत दर्ज करवाई गई है। उन्हें पूरा भरोसा है कि इस मामले में न्याय मिलेगा और पुलिस ठोस एक्शन लेगी। वही एक ट्वीटरिहा @RajuSah01298719 द्वारा इनबाक्स में जाकर बत्तमीजी भरा संदेश भेजा गया।


ये दो ट्वीट हैं।


महिला सम्पादक एजूकेशन बिट्स के परिवार पर की गई अमर्यादित टिप्पणी

सपा के मीडिया सेल के ट्विटर अकाउंट से महिला सम्पादक एजूकेशन बिट्स दिव्या गौरव त्रिपाठी के परिवार पर गो- तस्करी का झूठा आरोप लगाया गया है। इसी के साथ अमर्यादित शब्दावली का इस्तेमाल कई ट्वीट में किया गया है। महिला पत्रकार के परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ भी सिलसिलेवार तरीके से ट्वीट किए गए हैं। इन ट्वीट के जवाब में सपा समर्थकों ने भी अपनी भाषा की मर्यादा का लांघा और कई धमकियां दी। यहां तक महिला पत्रकार का शीलभंग करने की बात तक इन ट्वीट में कही गई है। इन्हीं तमाम बातों को लेकर पीड़िता ने जानकीपुरम थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।



भाजपा प्रवक्ता ने भी दर्ज करवाई इससे पूर्व एफआईआर

ज्ञात हो कि इससे पहले बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी के द्वारा भी अखिलेश यादव और सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। यह शिकायत एमपी-एमएलए कोर्ट में दर्ज करवाई गई थी। उन्होंने भी अपनी शिकायत में सपा मीडिया सेल द्वारा उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। इस शिकायत में एक दिसंबर को किए गए कई ट्वीट का जिक्र था।


Share
error: Content is protected !!