लखनऊ। कल दिनांक 25 दिसंबर 2022 दिन रविवार को जय क्रांति मिशन के राष्ट्रीय प्रमुख श्री अरुणेश कुमार मिश्रा द्वारा लखनऊ के इंदिरा नगर क्षेत्र के आम्रपाली मार्केट में भोलेनाथ मंदिर पर तुलसी विष्णु विवाह व पूजन के साथ ही पंडित मदन मोहन मालवीय जन्मदिवस का कार्यक्रम मनाया जायेगा। इस बात की जानकारी संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी गुड्डू यादव जी द्वारा आखिरी सच को टेलिफोनिक माध्यम से प्रदान की गई।
जैसा कि आपको ज्ञात हो कि जय क्रांति मिशन एक समतामूलक समदृष्ष्टि समाज की स्थापना हेतु समर्पित संगठन है, जो विगत एक दशक से भारत भूमि के समस्त प्रदेशों में अपने स्वयंसेवकों को संगठित कर रहा है। जिसके द्वारा समय- समय पर विभिन्न सामाजिक एकता को अच्छुण रखने वाले कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है।
इसी क्रम में कल दिनांक 25 दिसंबर 2022 दिन रविवार को प्रातः 10:00 बजे से सायं प्रसाद वितरण तक तुलसी विष्णु विवाह व पूजन के साथ ही साथ पंडित मदन मोहन मालवीय के जन्मदिवस को मनाने की घोषणा राष्ट्रीय क्रांति मिशन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी गुड्डू यादव द्वारा की गई है। उक्त अवसर पर संगठन की ओर से कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले समस्त प्रतिभागियों को कार्यक्रम के उपरांत खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया है।जिसमें क्षेत्र के समस्त निवासियों को सादर आमंत्रित किया गया है।