GA4

दुकानदार का अपहरण दो, सिपाही बर्खास्त, विवादों से रहा है सिपाही मुकेश का नाता, जा चुका है जेल- साउथ जोन एसटीएफ ने 24 घंटे में किया अनावरण।

Spread the love

कानपुर। दुकानदार को अपहरण करने वाले दो सिपाही बर्खास्त पहले भी विवादों में रहा है सिपाही मुकेश, जा चुका है जेल- साउथ जोन की स्पेशल टीमों ने 24 घंटे के अंदर खोली घटना।

थाना कोतवाली के हे० कां० अमित का भी नाम आया सामने- अमित अक्टूबर माह से चल रहा है ड्यूटी से गैर हाजिर- दुकानदार को अगवा करने वाले सिपाही समेत दो गिरफ्तार कानपुर गोविंद नगर थाना क्षेत्र में स्पेशल टास्क फोर्स की टीम बनकर परचून दुकानदार को अगवा करने वाले सिपाही समेत दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना में शामिल दो अन्य की तलाश में पुलिस की स्पेशल टीमें जुटी हुई हैं।



पकड़ा गया सिपाही मुकेश पहले भी विवादों में रहा है और जेल भी जा चुका है। इस घटना में शामिल दोनो पुलिसकर्मियों को श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय ने सेवा से बर्खास्त कर दिया है।

दुकान से किया अपहरण

दिनांक 24.12.2022 को पंकज कपूर उर्फ जस्सू कपूर पुत्र कस्तूरी लाल निवासी 57 जे.पी. कालोनी थाना गोविन्द नगर कानपुर ने थाना गोविन्द नगर कानपुर आकर तहरीर देते हुए बताया कि 23/12/22 शुक्रवार की शाम के समय चाचा रघुवीर चन्द्र अपनी परचून की दुकान (गुमटी) पर बैठे हुए थे। तभी एक सिल्वर कलर की कार जिसका नम्बर UP 78 ED 9721 आकर रुकी। उसमे से एक व्यक्ति निकल कर चाचा की दुकान पर आया और चाचा को पकड़कर अपने साथ कार में जबरन बैठा कर ले गया।

22 हजार की मांगी फिरौती

थोड़ी देर बाद मेरे मोबाइल नम्बर 9580320183 पर 7.05 pm पर काल आया जिसका मोबाइल नम्बर 6394730046 जो कि मेरे मोबाइल में मोनू वाक्सर नाम से सेव है। जिनको में जानता हूँ जो की मुझसे बोला अगर चाचा को छुडाना है, तो 22000 रु दे दो और मुझे पैसो के साथ बर्रा- 2 पानी टंकी के पास बुलाया। जब मैं वहां पहुंचा तो उसने थोड़ी देर के बाद अपना फोन बन्द कर दिया और हम लोग वहां पर उनकी तालाश करते रहे थोड़ी देर बाद मेरे चाचा मुझे शास्त्री चौक के पास मिले।

जान से मारने की धमकी दे रहा था सिपाही मुकेश चाचा को मे साथ लेकर इधर- उधर धूमता रहा। उसी बीच चाचा ने मुझे बताया जो लोग मुझे ले गये थे आगे बैठा हुआ व्यक्ति पीछे वर्दी पहने वाले व्यक्ति को मुकेश के नाम से बुला रहा था और पीछे बैठा व्यक्ति आगे वाले व्यक्ति को अमित के नाम से बुला रहा था और दोनो व्यक्ति मुझसे कह रह थे की मुझे पैसा न मिला तो तुझे जान से मार देंगे। ऐसा दोनो व्यक्ति ने मुझसे (पीड़ित) कई बार कहा वादी की सूचना पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 587/22 धारा 364 ए भादवि पंजीकृत हुआ।

कोतवाली के सिपाही का नाम भी आया सामने

मुकदमा में त्वरित कार्यवाही करते हुए जांच के लिये एक पुलिस टीम का गठन हुआ जिसमें वांछित अभियुक्त 1 . मुकेश 2. अमित 3. मोनू बक्सर व विवेचना से प्रकाश में आए अभियुक्त (1) शालू नंदा की तलाश में पुलिस जुट गई। इसी बीच मिली सटीक सूचना पर पुलिस ने निराला नगर रेलवे ग्राउण्ड में दबिश देकर अभियुक्त मुकेश कुमार पुत्र गिरीश चन्द्र श्रीवास्तव नि ० 46 – डी ब्लाक यशोदा नगर थाना नौबस्ता कानपुर नगर मूल नि ० 367 / 114 ए / 1 शिवकुटी थाना शिवकुटी प्रयागराज, शालू नन्दा को गिरफ्तार किया गया।



पूछने पर अभियुक्त मुकेश कुमार द्वारा बताया गया कि मैं उ0 प्र0 पुलिस में आरक्षी के पद पर वर्तमान में थाना फीलखाना में पोस्टेड हूँ, मैने अपने अन्य साथियों अमित कुमार जो की वर्तमान में थाना कोतवाली में हे0 का0 के पद पर पोस्टेड है व गोविन्द नगर निवासी शालू नंदा व मोनू बॉक्सर के साथ मिलकर इस घटना को जल्दी पैसा कमाने के उद्देश्य से अंजाम दिया है। मोनू बाक्सर और हे कां० अमित की तलाश में जुटी पुलिस।

नाम पता अभियुक्तगण

अभियुक्त आरक्षी 2492 मुकेश कुमार पीएनओं न० 062390343 वर्तमान पोस्टिंग थाना फीलखाना कानपुर नगर पुत्र गिरीश चन्द्र श्रीवास्तव वर्तमान नि० 46- डी ब्लाक यशोदा नगर थाना नौबस्ता कानपुर नगर मूल नि ० 367/ 114 ए/ 1 शिवकुटी थाना शिवकुटी जनपद प्रयागराज उम्र 37 वर्ष पूर्व की नियुक्ति थाना गोविन्द नगर 2017-19, थाना बिधनू वर्ष 2019, थाना चकेरी वर्ष 2020 (सस्पेंड), पुलिस लाइन, थाना फीलखाना 12.12.2022 से अबतक

आपराधिक इतिहास

1- मु0 अ0 स0 558/2020 धारा 364 ए/ 34/ 411 भादवि थाना किदवई नगर कानपुर नगर 2- मु0 अ0 स0 587/2022 धारा 364 ए भादवि थाना गोविन्द नगर कानपुर नगर।

शालू नन्दा पुत्र स्व0 यशपाल नन्दा निवासी 127/209 डब्लू 1 साकेत नगर थाना किदवई नगर कानपुर नगर उम्र 40 वर्ष आपराधिक इतिहास 1- मु० अ० सं० 011/2022 धारा 308 भादवि थाना गोविन्द नगर कानपुर नगर 2- मु0 अ० सं० 587/2022 धारा 364 ए भादवि थाना गोविन्द नगर कानपुर नगर।

गिरफ्तार करने वाली टीम

प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पाण्डेय, उ0 नि0 सुमित सिंह भदौरिया, उ0 नि0 अरूण कुमार राठी, उ0 नि0 विनोद कुमार, उ0 नि0 अंकुर मलिक, उ0 नि0 हिमांशु, उ0 नि0 राकेश सिंह सर्विलास सेल, हे0 का0 धीरेन्द्र भदौरिया सर्विलास सेल, हे0 का० इन्द्रजीत सिंह, हे० का० प्रमोद कुमार, का0 अंकुर पवार व का० सत्यप्रकाश शामिल रहे।”


Share
error: Content is protected !!