GA4

ईसाई मिशनरियों द्वारा हिन्दुओं का धर्मान्तरण करने के विरोध में जन जागरण प्रदर्शन किया प्रतापगढ़।

Spread the love

प्रतापगढ़। ईसाई मिशनरियों द्वारा हिन्दुओं का धर्मान्तरण करने के विरोध में जन जागरण प्रदर्शन किया गया, उसी के क्रम में आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कुंडा प्रतापगढ़ काशी प्रांत
गांव नया पुरूवा सुजौली बेंती कुंडा में बजरंग बली मंदिर पर पुजारी बाबा शिव बहादुर जी महराज जी के नेतृत्व में धर्मान्तरण के विरोध में जनजागरण प्रदर्शन और गोष्ठी का आयोजन किया गया।



विभाग कार्यकारी अध्यक्ष प्रतापगढ़ जुगनू विश्वकर्मा जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि ईसाईयो द्वारा हिंदु भाईयों को गुमराह किया जा रहा हम सभी को जाति वादि छुआछूत की भावनाओं को दूर करना होगा। हम सभी लोग अपने अपने गांव में सत्संग करके हनुमान चलीसा सुंदर कांड का पाठ करें तभी हम सभी का कल्याण होगा। संगठन ही कलयुग का भगवान है हमें शक्ति को मजबूत करना होगा।



कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्ण कालिक पालक अधिकारी मोहन जी ने संगठन के बारे में विस्तृत जानकारी दी उन्होनें अपने भाषण में सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ईसाईयो द्वारा हिंदु भाईयों को गुमराह किया जा रहा उसके विरोध में हमें गांव गांव जनजागरण करना होगा। संगठन ने देश में 1964 से आज तक हिंदू समाज के लिए संकल्प लिया है।

चाहे मठ मंदिर, लव जिहाद, गौ की रक्षा, गंगा धर्मान्तरण, एकल विद्यालय, बेद विद्यालय, कार्यक्रम में शिव कुमार, अर्जुन पटेल, भाई लाल, प्रदीप यादव जी, प्रमोद कुमार यादव, राज पंत पाल, अषोक प्रजापति एवं सैकड़ों कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।


Share
error: Content is protected !!