GA4

सरकारी अपडेट यूट्यूब चैनल द्वारा एक वीडियो में दावा कि केंद्र सरकार सभी आधार कार्ड धारकों को ₹80,000 की राशि दे रही है।

Spread the love

अफवाह। देश में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए केंद्र सरकार के साथ- साथ तमाम राज्य सरकारें भी कई तरह की योजनाएं चलाती हैं।  इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों की मदद करना होता है ताकि वे आसानी से अपना जीवन गुजार सकें। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार देश के सभी आधार कार्ड धारकों को 80 हजार रुपये की आर्थिक मदद दे रही है। वायरल वीडियो की मानें तो मोदी सरकार सभी आधार कार्ड धारकों के बैंक खाते में 80 हजार रुपये की राशि ट्रांसफर करेगी, इसके लिए आधार कार्ड धारकों को आवेदन करना जरूरी होगा।



PIB Fact Check की जांच में फर्जी पाया गया वीडियो

सरकारी अपडेट नाम के YouTube चैनल से पोस्ट की गई ये वीडियो सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रही है। लिहाजा, लोगों के बीच इस सरकारी योजना की काफी चर्चा भी हो रही है। वीडियो में किए जा रहे दावे की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए PIB Fact Check ने इसकी जांच- पड़ताल की और देशवासियों के सामने सारा सच लाकर रख दिया।

PIB Fact Check ने अपनी पड़ताल में पाया कि सरकारी अपडेट नाम के YouTube चैनल पर पोस्ट की गई वीडियो में किया जाने वाला दावा पूरी तरह से फर्जी है। केंद्र सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है, जिसके तहत आधार कार्ड धारकों को 80 हजार रुपये दिए जा रहे हैं।



PIB Fact Check ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर देशवासियों से अपील की है कि वे ऐसे भ्रामक वीडियो और फर्जी योजनाओं पर भरोसा न करें। बताते चलें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर सरकारी योजनाओं के नाम पर इस तरह की तमाम फर्जी योजनाओं की जानकारी वाली वीडियो और मैसेज सर्कुलेट किए जा रहे हैं।

 

ये ठगी का एक तरीका भी है, जिसके तहत सीधे-सादे लोगों को सरकारी योजना का लालच देकर रजिस्ट्रेशन के नाम पर उनकी निजी जानकारियों हासिल कर ली जाती है और फिर उनके बैंक खातों से पैसे उड़ा लिए जाते हैं।


Share
error: Content is protected !!