GA4

प्रियाकान्त जू मंदिर के संस्थापक देवकीनंदन महाराज को सऊदी से फोन पर दी गयी जान से मारने की धमकी।

Spread the love

मुंबई। भागवत कथा वाचक और वृंदावन में श्री प्रियाकान्त जू मंदिर के संस्थापक देवकीनंदन महाराज को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्हें एक कॉलर ने फोन करके कहा कि वह उन्हें बम से उड़ा देगा और जिंदा जला देगा। फोन करने वाले शख्स ने देवकीनंदन पर मुसलमानों के खिलाफ बोलने का आरोप लगाया और अश्लील गालियां दीं। कहा जा रहा है कि ये फोन सउदी अरब से किया गया था। देवकीनंदन ठाकुर ने इस धमकी वाले ऑडियो पर कहा, ‘मैं किसी भी धर्म की निंदा नहीं करता, अपने सनातन का प्रचार कर रहा हूं और करता रहूंगा। महाराष्ट्र प्रशासन का धन्यवाद।’



दरअसल, शनिवार दोपहर देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज के पर्सनल मोबाइल नंबर पर मुस्लिम देश सउदी अरब से कॉल आया, जिसे रिसीव करने पर फोन करने वाले शख्स ने ठाकुर पर मुसलमानों के खिलाफ बोलने का आरोप लगाया और फिर वह अश्लील गालियां देने लगा। महाराज के विरोध करने पर उन्हें बम से उड़ाने और चौक पर जिंदा जलाने की धमकी दी गई। डेढ़ मिनट के कॉल का उनके साथी ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। इसकी जानकारी ट्विटर के माध्यम से स्थानीय पुलिस के साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय, गृहमंत्रालय और महाराष्ट्र समेत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को शेयर की गई।

इतनी गालियां मैंने कभी नहीं सुनीं- देवकीनंदन

धमकी को लेकर देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि उन्हें इतनी गालियां कभी नहीं मिलीं, जितनी उस कॉलर ने दीं। लेकिन उन लोगों को यही सिखाया जाता है। मैं किसी धर्म के खिलाफ नहीं हूं। मैं किसी धर्म की बुराई नहीं करता। लेकिन अपने समाज के लिए मैं हमेशा काम करूंगा और किसी की धमकी मुझे रोक नहीं सकती।

महाराष्ट्र प्रशासन ने हमारी शिकायत को गंभीरता से लिया है और पंडाल की सुरक्षा भी बढ़ाई है।
बता दें कि देवकीनंदन इस समय खारगर मुंबई में भागवत कथा कह रहे हैं। उनको मिली धमकी को पुलिस और प्रशासन गंभीरता से ले रहा है। इस मामले के सामने आने के बाद देवकीनंदन के परिजन और शिष्य परेशान हैं।



विजय शर्मा ने फोन पर बताया कि देवकीनंदन महाराज सनातन धर्म के लिए मुखर होकर बोलते हैं। न्यूज चैनल पर बहस और उनकी कथा के कई वीडियो वायरल होते रहे हैं। पिछले दिनों आफताब- श्रद्धा मामले में भी वे लव जिहाद पर हिंदू समाज को जाग्रत करते हुए प्रमुखता से बोले थे। उन्होंने कहा कि हिंदुत्व पर बोलने पर पहले भी ऐसे कई कॉल- मैसेज संस्था के नंबरों पर आ चुके हैं, लेकिन इस बार सीधे देवकीनंदन महाराज के ही नंबर पर धमकी दी गई है। उनका नंबर बहुत ही गिने- चुने लोगों के पास है। इस बात को लेकर परिवार और उनके शिष्यों में सुरक्षा को लेकर चिंता व्याप्त है। शिष्य लगातार उनकी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।


Share
error: Content is protected !!