GA4

जिलाधिकारी गोण्डा मंडल कारागार की अनियमितताओं के विरोध में भूख हड़ताल करेगा जनसंवाद मंच।

Spread the love

गोण्डा। जनसंवाद मंच की जनपद गोंडा इकाइ नें काराकार में कैदियों के साथ हो रही अनियमितताओं व बर्बरता के विरोध में जिलाधिकारी गोण्डा को पत्र लिखकर भूख हड़ताल के सम्बन्ध में पूर्व सूचना एवं मांग- पत्र भेजा है, उक्त पत्र के माध्यम से देश की जेल व्यवस्था पर ही प्रश्न चिंह खड़ा किया है।



संगठन की ओर से सुनीस कुमार मिश्र सामाजिक कार्यकर्ता जनसंवाद मंच ग्राम बैरीपुर रामनाथ मनकापुर नें पत्र के माध्यम से निवेदन करते हुऐ शिकायत की है, कि मण्डल कारागार गोण्डा, प्रशासन की तानाशाही, निरंकुशता तथा बर्बरता के सम्बन्ध मे प्रार्थी पहले भी आपको अवगत करा चुका है।

डिप्टी जेलर त्रिपाठी जी व उनके अधीनस्थों द्वारा बन्दियों के साथ जानवरों व गुलामों की तरह व्यवहार करते हुए बात -2 पर गाली देते हैं, तथा बुरी तरह पिटाई करते हैं। जेल को खराब चिकित्सीय व्यवस्था की वजह से April 2022 से अब तक “आधा दर्जन बंदियों की मौत हो चुकी है। खराब चाय पानी, भोजन, शौचालय, अधोमानक वाली दवाएं, बन्दियों की सेहत को बद से बदतर करती जा रही, कई बन्दियों को जमानत हो चुकी है, लेकिन जमानतदारों के अभाव में महीनों से जेल काट रहे हैं, ऐसे लोगों की मदद करना, जेल प्रशासन का कार्य था।



वहीं काफी कैदियों की तबियत खराब चल रही है, जेल डाक्टर जिला हास्पिटल गोण्डा रिफर कर चुके हैं, लेकिन अब तक उन कैदियों को जिला अस्पताल नहीं भेजा गया। वहीं इस वर्ष मरने वाले बन्दियों की न्यायिक जाँच कर जेल प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए, बन्दियों के अधिकार, सम्मान, स्वास्थ्य की रक्षा करने की कृपा करें। अन्यथा संगठन पदाधिकारी व कार्यकर्ता दिनांक 27.12.2022 से भूख हड़ताल को बाध्य होंगे।


Share
error: Content is protected !!