GA4

तुलसी दिवस के अवसर पर, जातिगत मानसिकता एवं जातिगत कानूनों के विरुद्ध, राष्ट्रीय सवर्ण समाज संघ नें किया गरीब संरक्षण की बात।

Spread the love

कैमूर। जनपद के नगर पंचायत कुदरा, लालापुर स्थित राजबंशी विवाह मंडप में रविवार के दिन तुलसी दिवस के शुभ अवसर पर, जातिगत मानसिकता एवं जातिगत कानूनों के विरुद्ध, राष्ट्रीय सवर्ण समाज संघ के प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष जैनेंद्र तिवारी उर्फ चातर बाबा के नेतृत्व में, जन जागृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सवर्ण समाज संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह पत्रकार कुमार चन्द्र भुषण तिवारी उपस्थित रहें। तो अतिथि के रूप में पटना हाई कोर्ट अधिवक्ता जयप्रकाश तिवारी, विकास सिंह उर्फ धन्नु, विश्व हिंदू जागरण अभियान के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुशवाहा विराजमान रहें।



कार्यक्रम में मंच का संचालन विश्व हिंदू जागरण मंच के रोहतास जिला अध्यक्ष राकेश सिंह कुशवाहा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में उपस्थित आगंतुकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। प्रदेश अध्यक्ष द्वारा जातिगत विचारधारा के तहत किसी को प्रताड़ित करने व जातिगत कानूनों के तहत भी किसी को प्रताड़ित करने वालों का विरोध किया गया। बिना किसी पार्टी का नाम लिए उनके द्वारा कहा गया, कि आरक्षण समर्थक राजनीतिक पार्टियों द्वारा अपने हित साधने, सत्ता में बने रहने के लिए
जातिगत कानूनों के तहत देश में जहर घोला जा रहा है, जो कि देश हित में नहीं है।

इस पर चिंता व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के अंत में उनके द्वारा कहा गया कि जातिगत दुर्भावना से किसी को सताया जाए वह तो गुनाह है ही पर जातिगत कानूनों के तहत किसी को सताया जा रहा है वह भी गुनाह है। और इस तरह की किसी के साथ भी कोई दुर्भावना किया जा रहा है, तो हम उसका विरोध करते हैं। संवैधानिक दृष्टिकोण से किसी के साथ भी भेदभाव नहीं होना चाहिए। और यदि भेदभाव होता है तो वह संवैधानिक दृष्टि से गलत है। जयप्रकाश तिवारी द्वारा सभी उपस्थित आगंतुकों को संबोधित करते हुए कहा गया, कि समाज व देश में अगर एकता व अखंडता स्थापित करना है तो सरकार को ऐसे जातिवादी कानूनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर देना चाहिए।

पर सत्ता की मोह ऐसा करने से रोक रहा है। गरीबों के लिए आर्थिक आधार पर संरक्षण प्रदान कर उत्थान किया जा सकता है। योग्यता से समझौता नहीं होना चाहिए, यह देश के भविष्य के लिए घातक है। जाति के नाम पर अमीर लोग गरीब लोगों की हक खा रहे हैं। जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए। अरुण कुशवाहा द्वारा अपनी बात रखते हुए कहा गया कि जाति से कोई छोटा बड़ा नहीं होता। सभी सामान्य हैं और सभी लोगों को एक साथ मिलकर चलने की जरूरत है।



अगर हम बटेंगे तो कटेंगे इसके साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश कुमार उर्फ मनोज चौबे, खड़सरा पंचायत के सरपंच विकास कुमार,वरीय अमीन सुदामा सिंह व कार्यक्रम में उपस्थित लोगों द्वारा जन जागृति कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए अपनी बातें बहुत ही सादगी से रखा गया। उक्त अवसर पर समाज सेवक दीपक तिवारी, संतोष यादव, पत्रकार चंदन पांडेय, राष्ट्रीय सवर्ण समाज संघ के सक्रिय सदस्य सुशील पांडेय, प्रखंड अध्यक्ष कुदरा सुमंत सदा, सच्चिदानंद मिश्रा, बडे चौबे के साथ ही सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Share
error: Content is protected !!