लखनऊ। जय क्रांति मिशन नामक संगठन के तले व्यवस्था परिवर्तन के लिये संघर्षरत अरुणेश मिश्र लखनऊ नें तुलसी पूजन व पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती मनाई जिसमें लाल बहादुर शास्त्री वार्ड के निवासियों नें बदलाव के नव इतिहास के श्रजन के लिये अरूणेश मिश्रा को पार्षद पद के लिये समर्थन व सहयोग देनें की बात कही।
व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई के लिए जय क्रांति मिशन चला रहें अरुणेश मिश्र ने भारतीय राष्ट्रवादी समानता पार्टी के बैनर तले पंडित मदन मोहन मालवीय जयंती और तुलसी पूजन का आयोजन किया। लालबहादुर शास्त्री प्रथम वार्ड संख्या 15 के आम्रपाली मार्किट चौराहे पे स्थित शिव मंदिर प्रांगण में सैकड़ो नागरिकों के बीच में पंडित मदन मोहन मालवीय जयंती और तुलसी पूजन किया गया।
इस बीच पूर्व विधान सभा प्रत्याशी डाक्टर तेज कुमार शुक्ल जी, कानपुर से भारतीय समानता पार्टी के प्रमुख सचिव पंकज मिश्रा जी व् हरदोई से ललित त्रिवेदी जी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई, जय क्रांति मिशन में सहयोगी साथी समीर नकवी जी के निर्देशन, विमल चौबे के संयोजन व गुड्डू यादव के विशेष आयोजन पर वार्ड के लगभग सैकड़ों लोग उपस्थित हुए।
कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही इस बीच तहरी भोज का भी आयोजन हुआ, लाल बहादुर प्रथम शास्त्री से पार्षद प्रत्याशी के उम्मीदवार अरुणेश मिश्रा के लिए तमाम युवाओं ने उनकी खूबियों की जानकारी दी इस बीच कई पार्षद प्रत्याशी भी दूसरे वार्ड के कार्यक्रम में मौजूद रहे, कार्यकर्म सफल बनाने में अहम रोल विमल चौबे, सफदर समीर नक़वी, गुड्डू यादव, घनश्याम पंडित का रहा। तमाम क्षेत्रीय लोग रेहान खान, दिव्यांशु, अंकित शुक्ला, राम चंद्र, मुईद, भानु, दरोगा, मनीष आर्या, राजा, आदि का प्रमुख लोगों नें सभा को सम्बोधित किया व उक्त कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।