GA4

रायबरेली नगर पालिका परिषद सत्तासीन पार्टी के नेता की शहपर एक दुकानदार को हटाया व नेताजी को डटाया जा रहा, योगीभक्त आशीष पाठक नें किया संघर्ष का ऐलान।

Spread the love

उत्तर प्रदेश। नगर पालिका रायबरेली क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस लाइन चौराहे के निकट सत्ता पक्ष के एक नेता जी के इशारे पर अवैध अतिक्रमण को दिया जा रहा है सह, एक दुकानदार को प्रताड़ित करके सत्ता पक्ष का दबाव डालकर पुलिस व नगर पालिका को बार- बार भेज कर अतिक्रमण के नाम पर दुकान हटवा देते हैं नेताजी, इसके विपरीत खुद एक दुकान रखकर किराए पर दिए हैं।



और एक होटल को भी अपनी सह पर अतिक्रमण करवा अस्थाई को स्थाई बनाने के लिए रोड के किनारे बने जलपान वाले संचालक को टाइल्स फर्श आदि लगवा कर करवा रहे हैं। कब्जा, जबकि जिसको हटाने के लिए बात कर रहे हैं, उसी लाइन में अतिक्रमण किए लोगों पर कार्रवाई के लिए नहीं बोलते और उनको सह दे रहे हैं। जिससे जो बड़े- बड़े लोग वहां अतिक्रमण किए हैं। उन पर कार्रवाई ना हो और केवल रंजिश वश एक दुकान हटवाने के लिए सत्ता पक्ष का होने के कारण नगरपालिका व पुलिस को गुमराह करके अवैध अतिक्रमण के नाम पर गरीब दुकानदार की दुकान हटवाने के लिए हनक दिखा रहे हैं।

अवैध अतिक्रमण की कार्रवाई हो तो सबके ऊपर हो किसी एक के ऊपर नहीं नगर पालिका अगर कार्रवाई करना चाह रही है, तो उस लाइन की सारी दुकानें हटवाए जिससे अतिक्रमण मुक्त वह सड़क हो सके उस लाइन पर सभी दुकाने अवैध अतिक्रमण करके संचालित हो रही हैं। उनको सह दी जा रही है, पर एक दुकानदार जो उनकी बात नहीं मान रहा उसको हटाने के लिए नगरपालिका के ईओ साहब जेसीबी आदि भेज कर एक दुकान हटवाने के लिए बात कर रहे हैं। जबकि जब अतिक्रमण किए लोगों व दुकानों पर कार्रवाई होनी है तो उनको उस लाइन की सभी दुकानों का अतिक्रमण हटाया जाना चाहिए अन्याय किसी के साथ बर्दाश्त नहीं होगा।



इस मामले पर योगी आदित्यनाथ सेवक आशीष पाठक नें कहा अगर अन्याय होता है, तो आमरण अनशन पर बैठना पड़ा तो बैठूंगा पर न्याय सबके लिए होता है। और अगर किसी एक व्यक्ति को परेशान व उसके साथ अभद्रता की गई तो हम सभी पटरी दुकानदारवासी व संभ्रांत लोग जो अन्याय नहीं होने देते और हमेशा न्याय का साथ देते हैं। उनके साथ आमरण अनशन शहीद चौक पर बैठूंगा नगरपालिका सत्ता पक्ष के नेताजी के दबाव में किसी एक व्यक्ति के साथ अन्याय करेगी और उस पर कार्रवाई करेगी तो यह सही नहीं है। जल्द ही इसकी पूरी जानकारी पूरे साक्ष्य के साथ खुलासा होगा।


Share
error: Content is protected !!