GA4

दर्जनों नें मिलकर हुसैनगंज में मचाया उत्पात, हरचंदपुर पुलिस नें पीड़ित को ही भेजा जेल।

Spread the love

हरचंदपुर, रायबरेली। जनपद में दबंगों के हौसले बुलंद हैं, बता दें कि ऐसा ही मामला रायबरेली जनपद के हरचंदपुर थानाक्षेत्र के हुसैनगंज मजरे कासोखास का है, जहां पर कुछ दिनों पूर्व सहदाब व नदीम का सलेमपुर चौराहे पर विवाद हुआ था।



जिसको लेकर सहदाब, अल्ताफ पुत्रगण मोहम्मद समीर, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद इरफान पुत्रगण मोहम्मद सुभान, मोहम्मद ऐश पुत्र मोहम्मद राशिद, मोहम्मद वासिम पुत्र मोहम्मद उमर, सलाम पुत्र अब्दुल रहमान, निजा, मोहम्मद सद्दाम मोहम्मद इस्लाम, पुत्र गण मोहम्मद रज्जाक, जाहिद पुत्र जहीर, गुड्डू ननकाउ पुत्र गण वहाव, रऊफ पुत्र रसीद, सैफ पुत्र ननकू, मुनीर पुत्र अमीन, जीमल पुत्र जैनुल, चिंटू उर्फ पापा पुत्र नन्हे व कुछ अन्य इकट्ठा होकर व सांठगांठ कर डंडा, लाठी, राड व कुल्हाड़ी लेकर इम्तियाज को गाली देते हुए जान से मार डालने की धमकी देते हुए दौड़ाया और इम्तियाज भागकर अपने घर के अंदर घुस गया व दरवाजा बंद कर लिया।

सभी लोग इम्तियाज के घर का दरवाजा खिड़की तोड़ने पर उतारू हो गए और दरवाजे पर खड़ी बुलेट मोटरसाइकिल व कार दरवाजे पर खड़ी नई मोटरसाइकिल स्प्लेंडर, दो पिकअप व ट्रैक्टर आदि को तोड़कर दबंगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।

नफीसा पत्नी साईं व मोहम्मद सलीम पुत्र नईम ने तोड़- फोड़ करने का विरोध किया तो सभी लोगों ने नफीसा उर्फ सनों व शमीम के घर के अंदर घुस कर उनके घरों में लगे टीवी, फ्रिज, कूलर पंखा दरवाजे व कुर्सी आदि घरेलू सामान तोड़कर बहुत सारा नुकसान किया। बताया जाता है कि पुलिस के आने पर भी गांव में घूम- घूम कर दहशत फैला रहे थे, और पूरा घर बर्बाद कर देने की धमकी दे रहे थे।



जब इम्तियाज रिपोर्ट लिखवाने थाना हरचंदपुर गया तो हरचंदपुर पुलिस ने इम्तियाज को ही मुकदमा पंजीकृत कर गलत तरीके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि थाना हरचंदपुर व क्षेत्राधिकारी महाराजगंज, 112 नंबर की कई गाड़ियां मौके पर आ गई और मौके का मुआयना किया। इस तरह के लचीले रवैया से दबंगों के हौसले बुलंद रहते हैं। देखना यह है शासन-प्रशासन इन दबंगों से किस तरह बचाता है और सामान की हुई तोड़फोड़ की कैसे भरपाई होती है।


Share
error: Content is protected !!