रायबरेली। दिनांक 26 दिसम्बर 2022 शैलेन्द्र अवस्थी पुत्र स्व० शम्भू रतन अवस्थी निवासी अहियापुर रायबरेली के पुत्र सुमित अवस्थी को आज समय लगभग 06.30 (सांयकाल) अपने घर के सामने खड़ा था तभी रामकुमार कुशवाहा जो शराब पीकर आया मेरे किरायेदार (अतुल जायसवाल) जो किराने की दुकान संचालित करते है की दुकान पर आकर उनसे गाली गलौज करने लगा।
मैंने उसे वहाँ से हटा कर कहा कि मेरे यहाँ गाली गलौज मत करो, वह वहाँ से चला गया फिर थोड़ी देर बाद रामकुमार अपने पूरे परिवार के साथ एक राय होकर जिसमें रामकुमार पुत्र बुद्धीलाल, अर्जुन पुत्र रामकुमार, अरविन्द पुत्र रामकुमार, गोविन्द पुत्र रामकुमार तथा पुष्पा पुत्री रामकुमार निवासीगण अहियापुर ने आकर लाठी डन्डे अवैध हथियार (कट्टा) से लेस थे।
अरविन्द ने पहले आते ही मेरे पुत्र पर फायर किया जो मिस हो गया उसके बाद अरविन्द कट्टटे के बट्ट से उसके सर पर प्रहार किया और सब लोग साथ में लाठी डन्डे से मारने लगे। पुष्पा चिल्ला- चिल्ला के कह रही थी कि साले को जिन्दा मत छोड़ो मार दो जान से मारते- मारते जब वह बेहोश हो गया तो उसे मरा समझ कर उसे छोड़ कर चले गये जिसे प्रार्थी ने त्रिपुला चौकी की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उसकी गम्भीर हालत बनी हुयी है।