दिल्ली। शाहदरा साइबर पुलिस ने प्रेमी- प्रेमिका को गिरफ्तार किया है। दोनों पर एक लड़की को ब्लैकमेल करने का आरोप है। आरोपी लड़की कोई और नहीं पीड़िता की छोटी बहन है। आरोपी लड़की ने अपनी ही बड़ी बहन का आपत्तिजनक वीडियो बनाया और प्रेमी को देकर बड़ी बहन से 20 हजार रुपए की मांग करने को कहा। दोनों बड़ी बहन को ब्लैकमेल करने लगे कि यदि रुपए नहीं दिए, तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे।
इसके बाद शाहदरा साइबर पुलिस के पास युवती ने 15 दिसंबर 2022 को ब्लैकमेल किए जाने की शिकायत दर्ज कराई। उसने पुलिस से कहा था कि अनजान नंबर से मुझे मेरा एक वीडियो मिला है। वह वीडियो मेरे निजी पलों का है। वीडियो भेजने वाला मुझे ब्लैकमेल करते हुए 20 हजार रुपए की मांग कर रहा है।
युवती ने पुलिस को आगे बताया कि ब्लैकमेल करने वाले ने धमकी दी है कि यदि मुझे रुपए नहीं दिए, तो वीडियो को वायरल कर दूंगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
दिल्ली पुलिस ने किया प्रेमी को गिरफ्तार, फिर खुला राज
पुलिस को पता चला कि वीडियो भेजने वाले का नाम देवराज है। वह दिल्ली के भीकम सिंह कॉलोनी का रहने वाला है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। सख्ती से पूछताछ की, तो उसने सच्चाई बताते हुए कहा कि वीडियो उसकी प्रेमिका की बड़ी बहन का है। उसी ने ही यह वीडियो बनाया था और मुझे दिया था।
दीदी को हमारा रिश्ता नहीं था पसंद, इसलिए बनाया वीडियो
देवराज के बताने पर पुलिस ने आरोपी प्रेमिका को गिरफ्तार किया। लड़की ने पूछताछ में बताया कि बड़ी बहन को मेरा और देवराज का रिश्ता पसंद नहीं था। इसलिए मैंने उनका निजी पलों का वीडियो बना लिया और देवराज को दे दिया। फिर हम दोनों उन्हें ब्लैकमेल कर 20 हजार रुपए मांगने लगे।