GA4

सुवंसा नगर पंचायत में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास सांसद संगम लाल गुप्ता नें किया।

Spread the love

प्रतापगढ़ (रमेश श्रीवास्तव)। सांसद प्रतापगढ़ एवं राष्ट्रीय महामंत्री ओबीसी मोर्चा संगम लाल गुप्ता ने नव श्रृजित सुवंसा नगर पंचायत के विकास योजनाओं का शिलान्यास करते हुये कहा कि विकास को गति देना भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता है।



सुवंसा नगर पंचायत के 13 विभिन्न परियोजनाओं में एक करोड़ छियालीस लाख नब्बे हजार की लागत वाली योजनाओं के शिलान्यास के उपरांत आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुये सांसद ने कहा कि आज प्रतापगढ़ सौभाग्यशाली है जहां जागरूक जनप्रतिनिधियों की बदौलत प्रदेश की सबसे ज्यादा 18 नगर पंचायतों का सृजन कर सरकार ने गरीबो को तोहफा दिया है।

उन्होंने कहा कि सरकार अपने लक्ष्य पण्डित दीन दयाल उपाध्याय की नीति के अनुसार अंतिम पायदान पर खड़े ब्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने के प्रयास के लिये ततपरता से कार्य कर रही है। उसी दिशा में नव सृजित नगर पंचायतों को सजाने संवारने और नगरीय मूल भूत सुविधाओ से लैस करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। सांसद ने कहा कि आने वाले एक वर्ष में विकास योजनाओं और बाई पास के निर्माणों के आरम्भ हो जाने पर प्रतापगढ़ की दिशा और दशा दोनो बदल जायेगी।



सांसद ने कहा कि प्रतापगढ़ का सामाजिक, आर्थिक सहित सर्वांगीण विकास सहित रोजगार की स्थापना उनकी प्राथमिकता में शामिल है और वह जल्द ही फलीभूत होगी।


Share
error: Content is protected !!