GA4

जिलाधिकारी लखनऊ मस्त, कमिश्नरेट व्यस्त विधायक योगेश शुक्ला जी हुए पस्त।

Spread the love

लखनऊ। 26 दिसम्बर 2022 को मंडलायुक्त/ सचिव खनन लखनऊ  को अवैध खनन के सम्बन्ध में एक पत्र माननीय विधायक बक्शी का तालाब क्षेत्र द्वारा लिखा गया जिसमें विधायक जी नें लिख है, कि जनपद लखनऊ के बक्शी का तालाब विधान सभा में कई स्थानों पर अवैध खनन का कार्य चल रहा है।



जैसे कि ग्राम बौरूमऊ, धतिंगरा, राजापुर के अतिरिक्त भी कई स्थानों पर बीस फीट से अधिक गहरा नियम विरूद्ध अवैध खनन किया जा रहा है। इस खनन में जिला खनन अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों की संलिप्तता प्रतीत होती है। जिन कार्यों के लिये मिट्टी के खनन की अनुज्ञा प्राप्त की जा रही है।



उस मिट्टी का उपयोग उन कार्यों में नहीं किया जा रहा है। जो कि जांच का विषय है। यह भी संज्ञान में लाना है कि बक्शी का तालाब विधान सभा में आउटर रिंग रोड में मिट्टी का कार्य बन्द है। किन्तु रिंग रोड की आड़ में धड़ल्ले से अवैध खनन का कार्य चल रहा है।



अतः उपरोक्त तथ्यों की गम्भीरता को देखते हुए एक उच्चस्तरीय कमेटी गठित कर जांच करवाने एवं चल रहे अवैध खनन को रूकवाने के लिये सम्बन्धित को निर्देशित करने का कष्ट करें।


Share
error: Content is protected !!