प्रतापगढ़ (रमेश श्रीवास्तव)। जिले के कोतवाली मांधाता क्षेत्र के रणजीत सिंह निवासी आकोढिया, राजवीर सिंह गाजीपुर अपने निजी कार से इलाहाबाद से घर वापसी आ रहे थे, रात को लगभग 10.30 पर रूपपुर पनियारी के पास उन पर जानलेवा हमला कार पर कई राउंड हुई फायरिंग।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ये हमला पहली बार नहीं हुआ है। रणजीत सिंह के ऊपर, इसके पहले भी दो बार हमला हो चुका है। मान्धाता कोतवाली के वैशपुर रोड पर एक बार गोली लगी थी। जिसमें आज तक पुलिस किसी भी अपराधी को नहीं पकड़ पाई है।
एक बार और हमला हुआ था वैशपुर में ही फायरिंग हुई थी। अब देखना यह है कि मांधाता पुलिस मामले की जांच कर किस तरह से कार्यवाही करती है।