शिवगढ़/ रायबरेली। थाना क्षेत्र के बारीखेड़ा मजरे गूढ़ा में खेत में पानी भरने की शिकायत लेकर गए किसान को गांव के ही लोगों ने बुरी तरह से पीट कर घायल करने का आरोप है।
किसान की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार बारी खेड़ा मजरे गूढ़ा निवासी सहजराम ने थाने में रामू सहित तीन लोगों पर आरोप लगाया है, कि इन लोगों ने खेत में पानी भर दिया जिसकी शिकायत लेकर जब घर गए तो सहजराम को रामू सहित तीन लोगो ने लाठी- डंडे से हमला कर दिया।
जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया है। थाना प्रभारी अरुणेश गुप्ता से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि घायल ने तहरीर दी है घायल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।