GA4

अवैध धर्मांतरण के अभिशाप से मुक्ति हेतु विहिप ने निकाली शोभायात्रा।

Spread the love

प्रतापगढ़ (रमेश श्रीवास्तव)। अवैध धर्मांतरण के अभिशाप से मुक्ति हेतु विहिप ने निकाली शोभायात्रा। देश में तेजी से बढ़ रहे अवैध धर्मांतरण व लव जिहाद की घटनाओं से त्रस्त हिन्दू समाज अब इसके स्थाई समाधान हेतु विश्व हिन्दू परिषद ने संत समाज के साथ देश के प्रत्येक मत- पंथ- संप्रदाय को साथ लेकर इसके विरुद्ध शंखनाद कर दिया है। इसी क्रम में आज विहिप द्वारा लालगंज मुख्यालय से बाबा घुइसरनाथ धाम तक धर्म जागरण शोभायात्रा निकाली गई।
यात्रा का नेतृत्व करते हुए विहिप के लिए सेवा कार्य करने वाले डॉ शिवेशानन्द महाराज ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा देशभर में 21 दिसंबर से 31 दिसंबर तक “धर्म रक्षा अभियान” चलाकर ना सिर्फ छल- कपट, लोभ- लालच या बल पूर्वक हो रहे धर्मांतरण के प्रति देशवासियों को सजग कर रहा है, अपितु राष्ट्र को इस कलंक से मुक्ति भी दिलावाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।



उन्होंने कहा कि 23 दिसंबर को स्वामी श्रद्धानंद जी के बलिदान दिवस को केंद्र में रखकर विहिप द्वारा हिन्दू समाज से किसी भी कारण से दूर हुए स्वजनों को स्वधर्म में वापसी के अभियान ‘परावर्तन’ को सकारात्मक गति देने का कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सत्संग प्रमुख श्री नारायण शुक्ल ने बताया कि केन्द्रीय कार्यालय द्वारा इस अभियान के दौरान हवन- यज्ञ, कथा- प्रवचन, शोभा यात्राएं, गोष्ठियाँ, सद- साहित्य के वितरण के अतिरिक्त पद यात्राओं व प्रभात फ़ेरियों में पूज्य संतों की भागीदारी व मार्ग दर्शन में धर्म जागरण के कार्यक्रम होना सुनिश्चित हुआ है।



इस अवसर पर पूज्य अनुरागी जी महाराज, पूज्य बालव्यास सिद्ध विनायक महाराज, कार्यक्रम के आयोजक विजय कुमार मिश्र पप्पू,जिला उपाध्यक्ष विहिप सुशील ओझा, विनीत ओझा, गोरक्षा प्रमुख रमा शंकर सिंह,सांगीपुर प्रखंड अध्यक्ष मनोज मिश्रा, मंत्री मदन शुक्ला, उदय राज वर्मा, भाजपा नेता ओमप्रकाश तिवारी झुन्ना, ओमप्रकाश पाण्डेय गुड्डू, घनश्याम दूबे, राम प्रताप वर्मा, राजेश वर्मा, सुनील सिंह, केशव मिश्रा, विवेक सिंह, सत्यम ओझा, सोनू सिंह,कमल जी आदि के साथ भारी संख्या में हिन्दू हित चिंतक बहनें और बन्धु उपस्थित रहे।


Share
error: Content is protected !!