ठेकेदार ऐसी सड़क बना रहा है कि पैर से ठोकर लगने के बाद काली गिट्टियां बिखर जा रही हैं, जिसकी लागत 37 लाख 27 हजार है।
प्रतापगढ़ (रमेश श्रीवास्तव)। सूबे की योगी सरकार भ्रष्टाचार को मिटाने का ऐलान भले ही भरे मंच से किया है, लेकिन प्रतापगढ़ जिले के आला अधिकारी सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं को पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
लोक निर्माण विभाग द्वारा विशेष मरम्मत के माध्यम से कुंडा जेठवारा मार्ग से निकलने वाली महेवा मलाकिया चेतरा नहर की पटरी वाया आजाद नगर राय असकरनपुर संपर्क मार्ग की विशेष मरम्मत जिसकी कुल लागत 37 लाख 27 हजार है। इस रोड को पीडब्ल्यूडी के आला अधिकारी और ठेकेदार ने मिलकर ऐसी रोड बना रहे हैं जिससे मानकों की धज्जियां उड़ रही है।
The contractor is making such a road that black pebbles are disintegrating after stumbling with his feet, the cost of which is 37 lakh 27 thousand.#आखिरीसच pic.twitter.com/OT04QPEktq
— VKumar (@khabarchiup1) December 29, 2022