GA4

ठेकेदार ऐसी सड़क बना रहा है कि पैर से ठोकर लगने के बाद काली गिट्टियां बिखर जा रही हैं, जिसकी लागत 37 लाख 27 हजार है।

Spread the love

प्रतापगढ़ (रमेश श्रीवास्तव)। सूबे की योगी सरकार भ्रष्टाचार को मिटाने का ऐलान भले ही भरे मंच से किया है, लेकिन प्रतापगढ़ जिले के आला अधिकारी सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं को पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।



लोक निर्माण विभाग द्वारा विशेष मरम्मत के माध्यम से कुंडा जेठवारा मार्ग से निकलने वाली महेवा मलाकिया चेतरा नहर की पटरी वाया आजाद नगर राय असकरनपुर संपर्क मार्ग की विशेष मरम्मत जिसकी कुल लागत 37 लाख 27 हजार है। इस रोड को पीडब्ल्यूडी के आला अधिकारी और ठेकेदार ने मिलकर ऐसी रोड बना रहे हैं जिससे मानकों की धज्जियां उड़ रही है।

ठेकेदार ऐसी सड़क बना रहा है कि पैर से ठोकर लगने के बाद काली गिट्टियां बिखर जा रही हैं, जिससे विभाग की मानकों की पोल खुल रही है।
महेश गंज थाना के बगल से निकलने वाली महेवा मलाकिया चेतरा नहर से आजाद नगर वाया राय असकरनपुर की नहर की पटरी की विशेष मरम्मत 37 लाख 27 हजार का बजट योगी सरकार ने स्वीकृत किया हैं।



लगभग 3 किलोमीटर सड़क की विशेष मरम्मत के इ कार्य में मानक की धज्जियां उड़ रहीं हैं। मानक के अनुरूप कार्य ना होने से ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है। इस संबंध में जेई से बात करने की कोशिश करने पर जेई महोदय ने कॉल उठाने का मुनासिब नहीं समझा।


Share
error: Content is protected !!