रिक्शा चालक भूमिहीन परिवार को पात्र गृहस्थी राशन कार्ड, सम्पन्न परिवारों को अन्त्योदय राशन कार्ड, दोनों आंख विहीन परिवार का उत्तराधिकारी, कुशीनगर शासन बना मौन।
कुशीनगर। जनपद के सुकरौली विकासखंड के अंतर्गत आने वाले गांव पिपरा उर्फ तितिला के रहने वाले रमेश कुमार गुप्ता व उनके परिवार क्रमशः रेशमा देवी उनकी पत्नी व उनके पुत्र संदीप गुप्ता जोकि इसी गांव के निवासी हैं। जो लंबे अरसे से इसी गांव में रह रहे हैं। जबकि रमेश गुप्ता स्वयं रिक्शा चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।
वहीं प्रमुख बात यह है कि रमेश गुप्ता के परिवार में 4 बेटियां व एक बेटा संदीप गुप्ता हैं। जिसमें से चारों लड़कियों की शादी रमेश गुप्ता ने अपनी क्षमतानुसार परिवारों में कर दी व उनका पुत्र संदीप गुप्ता जो कि कक्षा 7 के छात्र हैं। व दोनों आंखों से अंधे हैं। इतना सब कुछ होते हुए भी परिवार भूमिहीन है। सरकार की विभिन्न भूमिहीनों को जमीन देने की योजनाएं समय-समय पर चलती रहीं,लेकिन आज तक इस परिवार को एक बित्ता जगह सरकार की तरफ से नहीं मुहैया कराई गई।
हमारी हेल्पलाइन पर समस्याओं को व्हाट्सएप करें।