भूख प्यास से तड़प कर मर रहे गोवंश को बचाने के लिए उग्र प्रदर्शन करेगा विहिप- रमेश श्रीवास्तव रिपोर्ट।
प्रतापगढ़ (रमेश श्रीवास्तव)। भूख प्यास से तड़प कर मर रहे गौवंश को बचाने के लिए उग्र प्रदर्शन करेगा विहिप। दो दिन पहले स्थानीय पत्रकारों द्वारा प्रतापगढ़ के कालाकांकर ब्लाक स्थित अतौलिया गौशाला में संचालक, बीडीओ व पशु चिकित्सा अधिकारी की घोर लापरवाही के कारण भूख प्यास और बीमारी से तड़प कर मरे गौवंशों के विषय में प्रमुखता से खबर चलाई गई थी।
जिसे संज्ञान में लेते हुए विहिप के लिए सेवा कार्य करने वाले डॉ शिवेशानन्द महाराज व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा आज अतौलिया स्थित गौशाला पहुंच कर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित ग्रामीणों व गौशाला के चौकीदार के बयान से तथा गौवंशों की दुर्दशा देख कर यह स्पष्ट हो गया कि उक्त गौशाला में संचालक बीडीओ और पशु चिकित्सा अधिकारी की घोर लापरवाही के कारण वहां रखे गए गौवंशों को बेहद घृणित और अमानवीय कृत्य झेलना पड़ रहा है।
भूख प्यास से तड़प कर मर रहे गोवंश को बचाने के लिए उग्र प्रदर्शन करेगा विहिप- रमेश श्रीवास्तव रिपोर्ट।#आखिरीसच@dmpratapgarh@myogiadityanath pic.twitter.com/jGBr7IKFPK
— VKumar (@khabarchiup1) December 31, 2022