GA4

पाली जिले में 12480 बांद्रा टर्मिनस- जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतरे।

Spread the love

राजस्थान में बड़ा रेल हादसा हो गया है। पाली जिले में गाड़ी सं. 12480 बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसा आज तड़के 3.27 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि जोधपुर मंडल के रजकियावास-बोमदरा सेक्शन के बीच ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया कि पाली में राजकियावास के पास ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्रियों के घायल होने की खबर है। हालांकि रेलवे विभाग ने आधिकारिक तौर पर कोई जनहानि होने से इनकार किया है। रेलवे विभाग ने दावा किया है कि इस हादसे में किसी प्रकार की कैजुअल्टी या इंजरी नहीं हुई है। रेलवे द्वारा जोधपुर से दुर्घटना राहत गाड़ी रवाना कर दी गई है। उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा घटनास्थल की स्थिति को मॉनिटर कर रहे हैं।



उत्तर पश्चिम रेलवे के CPRO कप्तान शशि किरण ने मीडिया को बताया कि आज सुबह करीब 3:30 बजे सूचना मिली की सूर्यनगरी एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे रजकियावास और बोमदरा के बीच पटरी से उतर गए हैं। हादसे में लगभग 11 डिब्बे प्रभावित हुए हैं मगर किसी जनहानी की सूचना अभी प्राप्त नहीं हुई है। उच्चाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं।

CPRO कप्तान शशि किरण ने बताया कि यात्रियों और उनके परिजनों के लिए रेलवे विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। जोधपुर का हेल्पलाइन नंबर 02912654979, 02912654993, 02912624125, 02912431646 है जबकि पाली का हेल्पलाइन नंबर 02932250324 है। इन नंबरों पर कॉल कर यात्री और उनके परिजन सूचना ले सकते हैं। CPRO ने बताया कि यात्री और उनके परिजन 138 और 1072 हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं।



हादसे के वक्त ट्रेन में सवार रहे एक यात्री ने बताया कि मारवाड़ जंक्शन से निकलने के 5 मिनट के भीतर ट्रेन के अंदर तेज कंपन की आवाज सुनाई दी और 2-3 मिनट के बाद ट्रेन रुक गई। हम नीचे उतरे और देखा कि स्लीपर क्लास के कम से कम 8 कोच पटरी से उतरे हुए थे। 15-20 मिनट के भीतर एंबुलेंस आ गई।
जी मीडिया संवाददाता ने बताया कि मौके पर एंबुलेंस पहुंची हैं और घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। दो डिब्बों को जोड़ने वाला हुक टूटने की वजह से ये हादसा हुआ है। फिलहाल पास के अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। बंटी बांगड़ अस्प्ताल में मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर पहुंच चुके हैं।


Share
error: Content is protected !!