GA4

एक लाख लाओ 151 में मामला कर देंगे रफादफा, पुलिस विभाग की साख में चार चांद लगाता यह आडियो, दरोगा निलंबित।

Spread the love

सीतापुर। अटरिया थाने में तैनात दरोगा का ऑडियो वायरल होने के बाद निलंबित कर दिया गया है। आडियो में दरोगा ने एक मामले को हल्के में खत्म करने के लिए आरोपियों के भाई से पैसे मांगे थे। बीते सोमवार को इलाके के गांव भीखीपुर मजरा जयपालपुर निवासी महिला सुनीता ने रंजिश को लेकर गांव के दो लोगों रामचन्द्र व मानसिंह पर हथगोला फेंकने का आरोप लगाया था।

इसके बाद आरोपियों के भाई राकेश कुमार ने एसआई नयन सिंह पर रुपये मांगने का आरोप लगाया। इसका एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सीओ यादवेंद्र यादव ने बताया कि हथगोला फेंकने के आरोपी रामचन्द्र व मानसिह को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया है। एसआई नयन सिंह को निलंबित किया गया है। जांच की जा रही है।



थाना इलाके में बीते मंगलवार को हुए हथगोला काण्ड में हल्का दरोगा कमाई का रास्ता खोज रहे हैं। दरोगा और मुकदमे के नामजद अभियुक्त के भाई के बीच फोन पर हो रही बातचीत का वायरल ऑडियो पुलिस कार्यशैली की हकीकत बयां कर रहा है। दरोगा जी थाना प्रभारी का नाम लेने से भी परहेज नही कर रहे हैं। दावा यह भी कर रहे हैं कि इंस्पेक्टर से बातचीत हो गयी है, सब सही हो जायेगा।

वायरल ऑडियो की ‘आखिरी सच’ कतई पुष्टि नहीं करता। सूत्रों की माने तो दरोगा नयन सिंह मुकदमे के अभियुक्त मान सिंह के भाई सरोज सिंह से मोबाइल पर बात कर रहे हैं। दरोगा नयन सिंह कह रहे हैं कि हमने साहब से बात कर ली है, उन्हें किसी तरह मना लिया है, तुम एक लाख रूपये ले आओ, धारा 151 के तहत कार्रवाई कर देंगे, यहीं से जमानत हो जायेगी, इतना ही नही दरोगा ने पत्रकारों को भी अपशब्द कहे। बोले कि घटना को लेकर पत्रकार भी लगे हैं, तुम जानते हो यह सभी दलाल हैं। समझदार हो, एक लाख रूपये की व्यवस्था करो, यहीं से सब निपट जायेगा, पूरी जमीन जितनी तुमने बेची है, उसका कोर्ट में मुकदमा डाल दो।

अभियुक्त ने कहा कि पहले कल मैं अपनी जमानत करा लूँ अभी मेरी नही हुई है, इस पर दरोगा बोले कि वह सब होता रहेगा, तुम कल 11 बजे तक एक लाख रूपये लेकर आओ, कोई पत्रकार न कोई कुछ हम और तुम सब कुछ निपट जायेगा। उसने मुकदमा लिखाया है बम- वम बरामद करना होगा, यह बहुत बड़ी प्रक्रिया है।

इसमें तो फंस जायेंगे जिन्दगी भर के लिये दरोगा और अभियुक्त के भाई के बीच हुई बातचीत का वायरल हुआ ऑडियो पुलिस महकमे को शर्मसार करने वाला है हथगोला काण्ड को धारा 151 में तब्दील करने के एवज में एक लाख की चाहत रखने वाले दरोगा किस तरह कानून से खिलवाड़ कर रहे हैं, यह आसानी से समझा जा सकता है।



2 माह पूर्व हुआ था विवाद

थाना इलाके में बीते 2 माह पूर्व जमीनी विवाद के चलते 2 दबंगों ने एक महिला पर घर में घुसकर धमकाने और हथगोले फेंकने का मामला सामने आया था, जिसमें महिला सुनीता द्वारा मानसिंह और रामचंद्र दोनों को आरोपी बनाया था। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए छानबीन की और और अब विवेचक नयन सिंह द्वारा आरोपियों से ही 1 लाख की घूस लेकर मामले को रफा-दफा करने में लगे हुए थे। लेकिन ऑडियो वायरल होने के बाद अब महकमे में खूब किरकिरी हो रही है। वहीं पीड़ित को न्याय भी अभी नहीं मिल सका है।

बताते चलें कि 26 दिसम्बर को थाना इलाके के ग्राम भीखीपुर मजरा जयपालपुर में जमीनी रंजिश के चलते दो लोगों ने महिला को निशाना बनाते हुए दो मकान पर हथगोले फेंके थे। इस मामले में पीड़ित महिला सुनीता की ओर से मान सिंह व रामचन्द्र पुत्रणग गोबरे के विरूद्ध मुकदमा दर्ज हुआ था।


Share
error: Content is protected !!