एक लाख लाओ 151 में मामला कर देंगे रफादफा, पुलिस विभाग की साख में चार चांद लगाता यह आडियो, दरोगा निलंबित।
सीतापुर। अटरिया थाने में तैनात दरोगा का ऑडियो वायरल होने के बाद निलंबित कर दिया गया है। आडियो में दरोगा ने एक मामले को हल्के में खत्म करने के लिए आरोपियों के भाई से पैसे मांगे थे। बीते सोमवार को इलाके के गांव भीखीपुर मजरा जयपालपुर निवासी महिला सुनीता ने रंजिश को लेकर गांव के दो लोगों रामचन्द्र व मानसिंह पर हथगोला फेंकने का आरोप लगाया था।
इसके बाद आरोपियों के भाई राकेश कुमार ने एसआई नयन सिंह पर रुपये मांगने का आरोप लगाया। इसका एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सीओ यादवेंद्र यादव ने बताया कि हथगोला फेंकने के आरोपी रामचन्द्र व मानसिह को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया है। एसआई नयन सिंह को निलंबित किया गया है। जांच की जा रही है।
थाना इलाके में बीते मंगलवार को हुए हथगोला काण्ड में हल्का दरोगा कमाई का रास्ता खोज रहे हैं। दरोगा और मुकदमे के नामजद अभियुक्त के भाई के बीच फोन पर हो रही बातचीत का वायरल ऑडियो पुलिस कार्यशैली की हकीकत बयां कर रहा है। दरोगा जी थाना प्रभारी का नाम लेने से भी परहेज नही कर रहे हैं। दावा यह भी कर रहे हैं कि इंस्पेक्टर से बातचीत हो गयी है, सब सही हो जायेगा।
वायरल ऑडियो की ‘आखिरी सच’ कतई पुष्टि नहीं करता। सूत्रों की माने तो दरोगा नयन सिंह मुकदमे के अभियुक्त मान सिंह के भाई सरोज सिंह से मोबाइल पर बात कर रहे हैं। दरोगा नयन सिंह कह रहे हैं कि हमने साहब से बात कर ली है, उन्हें किसी तरह मना लिया है, तुम एक लाख रूपये ले आओ, धारा 151 के तहत कार्रवाई कर देंगे, यहीं से जमानत हो जायेगी, इतना ही नही दरोगा ने पत्रकारों को भी अपशब्द कहे। बोले कि घटना को लेकर पत्रकार भी लगे हैं, तुम जानते हो यह सभी दलाल हैं। समझदार हो, एक लाख रूपये की व्यवस्था करो, यहीं से सब निपट जायेगा, पूरी जमीन जितनी तुमने बेची है, उसका कोर्ट में मुकदमा डाल दो।
Bring one lakh in 151, we will file a case, this audio adds to the credibility of the police department, the inspector suspended. pic.twitter.com/WOvTFZZMUO
— VKumar (@khabarchiup1) January 1, 2023