GA4

3 लाख का लालच दे भाई- बहन का कराया धर्मांतरण, फिर कहा- पैसे की बात की तो होगा ईसा मसीह का प्रकोप, किसी लायक नहीं रहोगे

Spread the love

उत्तर प्रदेश। सहारनपुर से जबरन धर्मांतरण का मामला सामने आया है। यहाँ के गाँव रायपुर में कुछ लोगों पर पैसे का लालच देकर एक परिवार के सदस्यों को ईसाई बनाने का आरोप है। इसी सिलसिले में बजरंग दल के सदस्यों ने मिर्जापुर थाने में रविवार (1 जनवरी 2023) को शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत में बजरंग दल के जिला संयोजक हरीश कौशिक ने आरोप लगाया है कि 3 लाख रुपए का लालच देकर कुछ लोगों का जबरन धर्मांतरण कराया गया। पीड़ितों को लेकर वह थाने पहुँचे और शिकायत दर्ज कराई है। वहीं सहारनपुर पुलिस ने इस संबंध में ट्वीट किया है। ट्वीट में कहा गया है, ”प्रकरण के सम्बन्ध में थाना प्रभारी मिर्जापुर को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित कर दिया गया है।”



बजरंग दल नेता हरीश कौशिक ने बताया, “बजरंग दल को सूचना मिली थी कि गाँव रायपुर में हिन्दुओं का जबरन धर्मांतरण कराया जा रहा है। मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्त्ता पहुँचे तो पता चला कि वहाँ कुछ लोगों ने हिंदू परिवार के लोगों का जबरन धर्मांतरण करवाया है। फिर हमलोग पीड़ित परिवार के लोगों को थाने लेकर आए हैं और कोतवाल को इस संबंध में प्रार्थना पत्र सौंपा है। हमारी प्रशासन से माँग है कि जो पादरी हिन्दुओं का जबरन धर्मांतरण करवा रहे हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।”



शिकायत पत्र के अनुसार, मिर्जापुर थाना के अंतर्गत रायपुर गाँव में रहने वाले योगेश औए उसकी बहन का पैसे की लालच देकर जबरन धर्मांतरण करवाया गया। सुनीता का किसी मंजू के घर आना-जाना था। मंजू के पति शादीराम ने दोनों को 3 लाख रुपए का लालच देकर धर्म परिवर्तन करने के लिए कहा।

दोनों आरोपित पति-पत्नी ने भाई-बहनों की मुलाकात सुरेन्द्र प्रसाद और हरि सिंह से करवाई। फिर चारों ने मिलकर पीड़ित का धर्म परिवर्तन करवा दिया और माँगने पर पैसे देने से भी इनकार कर दिया। कथित तौर हिंदू भाई-बहन का धर्मांतरण कराने वालों ने कहा कि अगर तुम पैसे माँगोगे तो ईसामसीह का तुम पर प्रकोप हो जाएगा। तुम अस्वस्थ हो जाओगे। किसी लायक नहीं रहोगे। साथ ही जान से मरने की धमकी भी दी।

 

वही कोतवाल मिर्जापुर द्वारा यह बताया गया कि उक्त मामला पूर्णतया भ्रामक है जिस के क्रम में आखिरी सच टीम द्वारा कोतवाल से बातचीत की ऑडियो क्लिप संलग्न है।


Share
error: Content is protected !!