GA4

प्रमुख महिला मंजू पाण्डेय ने नार्थ विहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड सारण (छपरा) के खिलाफ तीन लाख रुपए की क्षतिपूर्ति का दावा ठोंका।

Spread the love

बिजली। विभाग के खिलाफ मंजू ने तीन लाख क्षति पूर्ति का दावा ठोका। भ्रष्टाचारी हलकान, मचा हड़कंप गोपालगंज (बिहार) प्रमुख महिला समाजसेवी मंजू पाण्डेय ने नार्थ विहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड सारण (छपरा) के खिलाफ तीन लाख रुपए की क्षतिपूर्ति का दावा ठोक कर भ्रष्टाचारियों के मुंह पर करारा तमाचा मारा है। बताया जाता है कि नार्थ विहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड सारण (छपरा) के अंतर्गत कुचायकोट कार्यालय में नये विद्युत कनेक्शन लगाने के लिए नियमानुसार आठ सौ पचहत्तर रुपए दिनांक 15 दिसम्बर 2017 को उपभोक्ता मंजू पाण्डेय ने जमा किया है।

तत्कालीन विद्युत कनीय अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा विजयपुर श्री अविषेक मणि त्रिपाठी ने नये विद्युत कनेक्शन लगाने के एवज में सत्रह हजार रुपए की मांग कर कहा कि जब तक पैसा नहीं मिलेगा तब तक नये विद्युत कनेक्शन कतई नहीं लगेगा। रिश्वत राशि मुहैया नहीं कराई गई जिसके चलते आज तक नया विद्युत कनेक्शन नहीं लगाया जा सका है, जिससे उपभोक्ता को कुल लगभग तीन लाख रुपए का नुक़सान हुआ है। जिसकी भरपाई हेतु जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग गोपालगंज में वाद सं – 167 /2022 दाखिल कर श्री अभिषेक मणि त्रिपाठी कनीय विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा विजयपुर, श्री दीलीप कुमार सहायक विद्युत अभियंता अवर विद्युत प्रमण्डल भोरे, कार्य पालक विद्युत अभियंता अवर विद्युत प्रमण्डल मीरगंज एवं अधीक्षण अभियंता नार्थ विहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड सारण (छपरा) को प्राति वादी वनाया हैं।



सनद रहे कि जिला उपभोक्ता विवाद परितोष आयोग गोपालगंज द्वारा दिनांक 19 दिसम्बर 2022को सुनवाई करते हुए प्रति वादीगणों के नाम नोटिस जारी किया गया है, तथा अगली सुनवाई दिनांक 19 जनवरी 2023को मुकर्रर किया गया है। बताते चलें कि पीड़ित उपभोक्ता मंजू पाण्डेय पति सुरेश चन्द्र पाण्डेय (त्यागी) ग्राम मठिया टोला पगरा पोस्ट सहडिगरी भाया विजयपुर प्रखंड- अंचल विजयपुर जिला गोपालगंज विगत पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत राज सरुपाई पश्चिम से पंचायत समिति सदस्य पद की प्रत्याशी रही है।

जिन्होंने तत्कालीन प्रमुख निरुपमा सिंह प्रमुख निरुपमा सिंह के विरुद्ध ताल ठोक कर भ्रष्टाचार को चुनावी मुद्दा बनाने में कामयाब रही है, परिणाम स्वरूप निरुपमा सिंह को पराजय का मुह देखना पड़ा है। तरुण कुमार तिवारी अधिवक्ता व्यवहार न्यायालय गोपालगंज परिवादी मंजू पाण्डेय के द्वारा दाखिल परिवाद की पैरवी कर मामले को मुकाम तक पहुंचाने में भगीरथ प्रयास कर रहे हैं। तरुण कुमारतिवारी (अधिवक्ता) ब्यवहार न्यायालय गोपालगंज द्वारा उक्त बातों की जानकारी आखिरी सच को टेलीफोनिक माध्यम से बताई गयी हैं।


Share
error: Content is protected !!