राजस्थान स्टेट बाडी बिल्डिंग एशोसिएशन के अध्यक्ष नवीन यादव नें अशोक गहलोत को पत्र लिखकर की जांच की मांग।
राजस्थान। राजस्थान स्टेट बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन यादव जी द्वारा एक पत्र राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के नाम दिनांक 2 जनवरी 2023 को लिखा गया जिसमें खिलाड़ियों की भावनाओं के साथ कुठाराघात करने वाले गैर पंजीकृत स्वयंसेवी संगठन के खिलाफ जांच करने व कार्यवाही करनें की बात की गई है। उक्त पत्र माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं प्रिया सिंह नामक बेटी जिस को गुमराह कर उसे बॉडीबिल्डर के रूप में दिखाया गया है। जो अन्य खिलाड़ियों के खिलाफ एक सोची- समझी नियोजित साजिश है ऐसा नवीन यादव जी का कहना है, उक्त पत्र का मजमून जो निम्नवत है।
राजस्थान स्टेट बॉडी बिल्डर के अध्यक्ष प्रवीण यादव ने मुख्यमंत्री @ashokgehlot51 को पत्र लिख प्रिया मेघवाल मामले में बड़ा खुलासा किया.जिस प्रतियोगिता में उन्हें अंतर्राष्ट्रीय बॉडी बिल्डर घोषित किया गया,उसका आयोजन पंजाब के NGO ने कराया था. वह NGO खेल मंत्रालय में भी नहीं रजिस्टर्ड pic.twitter.com/oDewL8DllA
— Prakash Mishra (@Prakashmishrajr) January 2, 2023