GA4

राजस्थान स्टेट बाडी बिल्डिंग एशोसिएशन के अध्यक्ष नवीन यादव नें अशोक गहलोत को पत्र लिखकर की जांच की मांग।

Spread the love

राजस्थान। राजस्थान स्टेट बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन यादव जी द्वारा एक पत्र राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के नाम दिनांक 2 जनवरी 2023 को लिखा गया जिसमें खिलाड़ियों की भावनाओं के साथ कुठाराघात करने वाले गैर पंजीकृत स्वयंसेवी संगठन के खिलाफ जांच करने व कार्यवाही करनें की बात की गई है। उक्त पत्र माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं प्रिया सिंह नामक बेटी जिस को गुमराह कर उसे बॉडीबिल्डर के रूप में दिखाया गया है। जो अन्य खिलाड़ियों के खिलाफ एक सोची- समझी नियोजित साजिश है ऐसा नवीन यादव जी का कहना है, उक्त पत्र का मजमून जो निम्नवत है।

महोदय आप खिलाड़ियों को लेकर संजीदा हैं। यह खिलाड़ियों के लिए अच्छा विषय है, लेकिन जिस तरह से फर्जी खेल संगठनों और फर्जी लोगों की ओर से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुछ लोगों से पैसा लेकर मेडल बांटने का खेल हो रहा है, उसके कारण वर्षों से मेहनत करके अपना मुकाम बनाने की कोशिश करने वाले खिलाड़ियों पर विपरीत असर पड़ रहा है। पंजाब से संचालित एनजीओ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एकमात्र राजस्थान की महिला प्रिया सिंह को मिस वर्ल्ड बॉडीबिल्डर घोषित कर दिया।

जोकि पिछले कुछ दिनों से बॉडीबिल्डर प्रिया सिंह को लेकर लगातार इस तरह का माहौल बनाया गया है कि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल लेकर आई है और बिना इस प्रतियोगिता की जांच किए आप के मंत्री उसे सम्मान से नवाज रहे हैं। वही मंत्री फर्जी खेल प्रतियोगिता के जरिए मेडल लाकर राजस्थान का नाम खराब करने वाली खिलाड़ी को आपसे मिलवा रहे हैं। आप भी बिना जांच- पड़ताल के उसका सम्मान कर रहे हैं, यह सब देखकर राजस्थान के खिलाड़ियों को गहरी निराशा हुई है।



आपको चाहिए कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जितनी भी प्रतियोगिताएं होती है या जितने भी खेल संगठन मान्यता प्राप्त हैं, उनके बारे में पूरी जांच कराई जाए। वही किसी भी खिलाड़ी को आगे बढ़ाना अच्छी बात है, लेकिन यह जांच भी आवश्यक है कि वह खिलाड़ी किस जिला संघ किस प्रदेश खेल संघ या किस राष्ट्रीय स्तर के खेल से जुड़ा है। वहीं यह जांच की किया जाना आवश्यक है कि वह खिलाड़ी किस खेल संघ की टीम के जरिए प्रतियोगिता में गया है।



इन बातों की जांच नहीं होने का फायदा उठाकर कुछ लोग निजी स्तर पर बिना खेल संघों की मान्यता की खेल और खिलाड़ियों को ठगने का काम कर रहे हैं। ऐसे फर्जी लोग खिलाड़ियों से ही पैसा लेकर उन्हें फर्जी खेल प्रतियोगिताओं में ले जाते हैं और वहां उन्ही के पैसों से मेडल देकर मीडिया को मैनेज करके खबरें प्रसारित करवाते हैं। ऐसा होने पर वास्तविक खिलाड़ी जो कई सालों से मेहनत करते हैं, उनका मनोबल कमजोर होता है।



आपसे निवेदन है कि किसी भी खिलाड़ी को आगे बढ़ाने से पहले उसके बारे में उसके खेल संघ के बारे में और प्रतियोगिता के बारे में पूरी जानकारी जुटाई जाए। साथ ही मेरा निवेदन यह भी है कि राजस्थान में जितने भी खेल संघ है, उनके बारे में भी वास्तविकता का अध्ययन किया जाए, ताकि फर्जी खेल संगठनों पर रोक लगे और असल में मेहनत करने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिल सके।


Share
error: Content is protected !!