प्रतापगढ़ (रमेश श्रीवास्तव)। गोमांस के साथ पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध विहिप के डाॅ शिवेशानन्द ने दर्ज कराया मुकदमा नगर कोतवाली प्रतापगढ़ के चिलबिला चौकी अंतर्गत सोनावा से आज भोर में लगभग साढ़े सात बजे के आसपास स्थानीय लोगों द्वारा एक संदिग्ध व्यक्ति गोमांस के साथ पकड़ा गया।
पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मो हशीब पुत्र मो अज़ीज़ कुरैशी निवासी रामपुर इलाहीगढ़, ताला, थाना कन्धई बताया। उसका एक अन्य साथी जिसकी पहचान श्यामलाल यादव पुत्र स्वर्गीय किशोर यादव निवासी सोनावा के रूप हुई है, वह मौके का फायदा उठाकर भाग गया।
स्थानीय लोगों व पत्रकारों द्वारा सूचना मिलने पर विश्व हिंदू परिषद् के लिए सेवा कार्य करने वाले डॉ शिवेशानन्द महाराज ने पुलिस को संबंधित घटना की सूचना देते हुए उक्त अपराधियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करवाने हेतु नगर कोतवाली में लिखित नामजद तहरीर दी है।
पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल अवस्था में लोगों द्वारा बंधक बनाया गया मुख्य आरोपी मो हशीब को हिरासत में लेकर उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस को मौके वारदात से भारी मात्रा में अवैध मांस व एक हीरो बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर यू पी 33 बी एम 1445 बरामद किया गया है।