GA4

टिकट बुक कर, टिकट कन्फर्म को डिटेल्स और मोबाइल नंबर ट्विटर पर पोस्ट कर, आईआरसीटीसी से चाही मदद, टप्पेबाजों नें उड़ाये 64,011₹।

Spread the love

धोखा। महिला ने भुज जाने के लिए आईआरसीटीसी साइट पर तीन टिकट बुक किया था लेकिन टिकट कन्फर्म होने को लेकर परेशान थी। जिसके लिए उसने ट्रेन टिकट की डिटेल्स और मोबाइल नंबर ट्विटर पर पोस्ट किया और आईआरसीटीसी से मदद मांगी। आरोपियों ने फिशिंग लिंक के जरिए पीड़ित के अकाउंट से पैसे निकाले थे। लोगों को इस मामले में चेतावनी दी गई है।



फ्रॉड की घटनाएं बढ़ी

लोगों के साथ फ्रॉड की घटनाएं अब बढ़ रही हैं। लोगों को इस मामले में सावधान किया जा रहा है। बस इसी तरह की घटना सामने आई है जिसमें बड़ी ही आसानी से अपराधियों ने महिला के अकाउंट से 64,011 रुपये निकाल लिए।

आईआरसीटीसी साइट पर तीन टिकट बुक किया था, कंफर्म होने को लेकर थी परेशान

दरअसल महिला ने भुज जाने के लिए आईआरसीटीसी साइट पर तीन टिकट बुक किया था लेकिन टिकट कन्फर्म होने को लेकर परेशान थी। जिसके लिए उसने ट्रेन टिकट की डिटेल्स और मोबाइल नंबर ट्विटर पर पोस्ट किया और आईआरसीटीसी से मदद मांगी।



2 रुपए के भुगतान की मांग की गई थी, कट गया 64,011 रुपया

इसके बाद उन्हें एक कॉल आया जिसे महिला के बेटे ने उठाया। उधर से 2 रुपए के भुगतान की मांग की गई, जिसे पीड़ित ने कर दिया। इसके लिए लिंक भेजा गया था जिसकी मदद से उसने भुगतान किया था। लेकिन तभी उन्हें मैसेज आने शुरू हो गए जिसमें लिखा था कि उनके अकाउंट से 64,011 रुपये कट गए।

फिशिंग लिंक के जरिए पीड़ित के अकाउंट से उड़ाये पैसे

आरोपियों ने फिशिंग लिंक के जरिए पीड़ित के अकाउंट से पैसे निकाले थे। लोगों को इस मामले में चेतावनी दी गई है।


Share
error: Content is protected !!