GA4

घरेलू कलह से तंग आकर महिला ने दो मासूम बेटियों के साथ नहर में कूदकर की आत्महत्या।

Spread the love

रायबरेली। घरेलू कलह से तंग आकर एक महिला द्वारा अपने दो मासूम बेटियों के साथ नहर में कूदकर जान दे देने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स व ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद महिला का शव नहर से बरामद कर लिया गया है। वहीं दो मासूमों की तलाश जारी है। पुलिस मामले में गहराई से छानबीन में जुटी है।



आपको बता दें कि, पूरा मामला महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे पंडित मजरे चंदापुर गांव का है। आरोप है कि, गांव के रहने वाले मो0 मुस्तकीम की बहु जहरुन निशा की मासूम बच्ची के चारपाई से नीचे गिर जाने के कारण ननद रिजवाना बानो से कहासुनी हो गई, इसी दौरान अन्य परिजनों के बीच भी कहा सुनी हुई।

यह भी बताते हैं कि, लगभग रात 11.30 और 12 के मध्य इसी बात से नाराज़ होकर जहरुन निशा (25) पत्नी मो0 इस्माइल अपनी दो मासूम बेटियों आइशा बानो (2) और इरम बानो 11 महीने को लेकर घर से चली गई। लापता होने की जानकारी पर परिजनों समेत ग्रामीणों द्वारा रात्रि से ही खोजबीन शुरू कर दी गई, पर कुछ भी अता पता नहीं चल सका।

सूचना पर पहुंची पुलिस फोर्स द्वारा भी छानबीन शुरू की गई और जहरुन निशा के चप्पल गांव के पास से ही होकर निकली डीह रजबहा के पटरी के समीप मिलने से नहर में कूदने के संदेह पर तलाश शुरू की गई, तो महिला का शव बरामद हो गया। वहीं लापता मासूमों की तलाश जारी है।

परिजनों ने लगाया प्रताड़ना का आरोप

सूचना मिलने के बाद तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने प्रताड़ना का आरोप लगाया है। मृतिका जहरुन निशा के भाई मो0 अकील निवासी सलेथू ने मिडिया को बताया कि, उनकी बहन को लगातार ससुराली पक्ष के लोगों द्वारा तीन बेटियां लगातार होने के कारण परेशान किया करते थे, कुछ वर्ष पूर्व भी विवाद होने पर लगभग छः महीने तक वो उनके घर पर ही रह रही थी। जिसके बाद दोनों पक्षों में बात चीत के पाश्चात रजामंदी होने पर ससुराल भेज दिया गया था।

जिसके कुछ दिनों बाद से ही उसे ससुराली पक्ष द्वारा फिर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया गया था, जिससे वो आए दिन परेशान रहती थी, वहीं मृतका के भाई मो0 अकील द्वारा भी कोतवाली पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर देते हुए बताया कि, उनकी बहन दो बच्चों को साथ लेकर कहीं चली गई है। जिसका कुछ पता नहीं चल रहा है। जिस पर पुलिस द्वारा बुधवार की भोर ही 5:30 बजे तहरीर के आधार पर गुमशुदगी भी दर्ज की जा चुकी है।



वहीं महिला का शव आज सुबह लगभग 9 बजे नहर से बरामद हुआ है। सूचना पर पहुंचे पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी, एसडीएम धीरज श्रीवास्तव, तहसीलदार अनिल पाठक, सीओ अरुण कुमार नौहवार ने भी पूछताछ के साथ जांच पड़ताल की।

खबर लिखे जाने तक कोतवाल राजेश सिंह भारी पुलिस बल के साथ और एसडीआरएफ की टीम गोताखोरों के साथ मिलकर मासूमों की तलाश में जुटी रही।


Share
error: Content is protected !!