GA4

आरडीपी के “एक कदम गाँव की ओर” नामक सदस्यता अभियान में पकड़ा जोर।

Spread the love

आरडीपी के “एक कदम गाँव की ओर” नामक सदस्यता अभियान में पकड़ा जोर

2 से 5 जनवरी तक सिरमौर जिला के पच्छाद विधान सभा क्षेत्र में मैं होंगे विभिन्न कार्यक्रम : रुमित ठाकुर

शिमला। राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने कहा कि “एक कदम गाँव की ओर” कार्यक्रम पिछले कई दिनों से निरंतर चल रहा है। इस सदस्यता मुहीम को आगे बढ़ाते हुए 2-5 जनवरी तक सिरमौर जिला के पच्छाद विधान सभा क्षेत्र मे अलग- अलग क्षेत्र मे कार्यक्रम हो रहे हैं।



इस मुहिम के तहत 2 जनवरी को पच्छाद विधान सभा के गाँव जयहर और घिन्डो बटोल, मानगढ़ मे कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिसमे स्थानीय निवासियों ने बढ़- चढ़ कर भाग लिया और सदस्यता ग्रहण की। 3 जनवरी 2023 को पच्छाद विधान सभा के गाँव डिंगर किनर और मडीघाट मे कार्यक्रम हुए इसमें भी स्थानीय लोगों ने बढ़- चढ़ कर भाग लिया और सदस्यता ग्रहण की।

उन्होंने कहा कि इन सदस्यता कार्यक्रमों मे स्थानीय लोगो ने समाज की इस लडाई मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। पिछले दिनों में भारी संख्या मे लोगों ने सदस्यता ग्रहण की।



साथ ही रूमित सिंह ठाकुर ने बताया कि “एक कदम गांव की ओर” कार्यक्रम को लोगों का अपार स्नेह मिल रहा है, और यह कार्यक्रम ऐसे ही निरंतर चलता रहेगा और हर विधानसभा के सभी बूथों पर ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।


Share
error: Content is protected !!