सुशान्त व हरि ओम नें किया उत्तर प्रदेश की कानपुर पुलिस को शर्मसार, लोधी राजपूत महिला के पति को घर से बाहर ढ़केलकर पत्नी से किया छेड़छाड़, मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज।
कानपुर। नौबस्ता थानान्तर्गत एक लोधी राजपूत सब्जी विक्रय करके परिवार चला रहे परिवार के मुखिया के साथ आकस्मिक पुलिस सहायता सेवा में तैनात दो आरक्षियों के साथ जबरन छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है, आखिर जब समाज के रक्षा का दायित्व उठानें वाले ऐसे कर्मी दायित्व निर्वाहन में लगाये जायेंगे तो देश व व्यवस्था राम भरोसे ही होगी। खैर कानपुर पुलिस कमिश्नरेट व उत्तर प्रदेश पुलिस के आलाधिकारियों को ऐसे योग्यताधारी कर्मियों से समाज को दूर ही रखना चाहिए।
लोधी राजपूत महिला नें किया यह शिकायत
थाना प्रभारी निरीक्षक थाना नौबस्ता कानपुर नगर में लोधी राजपूत महिला निवासनी लालपुर गाँव थाना नौबस्ता कानपुर नगर की रहने वाली के साथ दिनांक 03 जनवरी 2023 को समय करीब रात्रि 9.38 बजे जबकि पीड़िता के पति खाना खा रहे थे। और पीड़िता अपनें घर के अन्दर कमरे में लेटी थी साथ में दो भतीजी व एक भतीजा भी सो रहा था।
इन आरक्षियों की निडरता व निष्ठुरता की पराकाष्ठा तो देखिये
तभी PRV 0393 के दो पुलिस वाले जिनका नाम सुशान्त व हरि ओम है पीड़िता के घर के अन्दर घुस आये पीड़िता के पति को धक्का देकर घर के बाहर ढ़केल दिया और पीड़िता के साथ बत्तमीजी करने की कोशिश की जब पीड़िता धक्का देकर बाहर भागी तो दोनों पीड़िता के पीछे दौडे़। जब पीड़िता चिल्लाई तब पास के लोगों के आता देख एक पुलिस कर्मी भाग गया, जबकि एक पुलिस कर्मी अपनी गाड़ी में बैठ गया।
यहां की है यह घटना
यह घटना लालपुर चौराहा के पास टटर में सब्जी की दुकान निकट गौरी मेडिकल स्टोर के सामने की है। जिसकी रिपोर्ट लिखने के बाद तहरीर की नकल व कायमी का० 1374 शौकीन सिंह द्वारा बोल बोलकर कम्प्यूटर पर का० 160 हिमाँशु दत्त मिश्रा से एफआईआर आनलाइन करायी गयी।