GA4

प्रधान व पूर्व सचिव डकार गये सप्लायर का 75000₹, उच्चाधिकारी नही कर रहे शिकायतों का निदान।

Spread the love

प्रतापगढ़ (रमेश श्रीवास्तव)। बड़का जिला में बड़की ब्लॉक मान्धाता के ग्राम प्रधान व सचिव का बड़ा कारनामा। ठेकेदार का पैसा मिलकर डकार गए धरमपुर ग्राम प्रधान सादिक अली उर्फ लल्लन व पूर्व में ब्लॉक में तैनात रहे ग्राम पंचायत अधिकारी राशिद हनफी।



ठेकेदार ने बताया कि ब्लॉक में पूर्व में तैनात रहे ग्राम पंचायत अधिकारी से बात करने पर दिया गया गोलमोल जवाब जिसके बाद मेरे द्वारा सीडीओ को लिखित शिकायत पत्र देने की कही गई बात तो ग्राम पंचायत अधिकारी राशिद हंनफी के हौसले बुलंद सीडीओ को ही कहे अपशब्द।

सीडीओ द्वारा ऐसे ग्राम पंचायत अधिकारियों पर लगाम नहीं लगाने पर मनबढ़ किस्म के होते जा रहे हैं अधिकारी, ठेकेदार ने लगाए बड़े आरोप पैसा मांगने पर फौजदारी पर आमदा हुए ग्राम प्रधान धरमपुर।

ठेकेदार ने बताया वर्तमान में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी समा के पति से पूरे प्रकरण में की गई बात तो बताया कि इसका तो भुगतान हो चुका है।

ठेकेदार बलजीत सिंह ने 1 वर्ष पूर्व ग्राम सभा धरमपुर प्रधान के कहने पर लगभग 75000 हजार रुपए की ह्यूम पाइप दिए थे। जिसका आज तक नहीं हो सका भुगतान।

भुगतान होने के बाद भी ग्राम प्रधान ने ठेकेदार का नहीं दिया आज तक पैसे, जिसको लेकर ठेकेदार ने मांधाता बीडीओ अरुण कुमार को दीया लिखित शिकायत पत्र। ठेकेदार का एक और बड़ा आरोप ग्राम प्रधान सादिक अली उर्फ लल्लन अधिकांश समय रहते हैं प्रदेश से बाहर जिनके अनुपस्थित में सरकारी अभिलेखों पर होते हैं फर्जी हस्ताक्षर।



ठेकेदार ने बताया कि सिर्फ यही नहीं ब्लॉक मांधाता में अधिकतर होते हैं सरकारी अभिलेखों पर फर्जी हस्ताक्षर अगर कराई जाए जांच तो कईयों की गर्दन फँस जाएगी।

आपको बता दें कि हमेशा सुर्खियों में बना रहता है ब्लॉक मांधाता ब्लॉक परिसर में कभी कमीशन को लेकर तो कभी भुगतान को लेकर झगड़े और प्रदर्शन होना आम बात हो चुकी है।

विवादों पर ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारी पर्दा डालने का कम पूरी तन्मयता से करते हैं। काम साथ ही अच्छी मानिट्रिंग न कर पाने से झगड़े और विवाद लगातार बढ़ते जा रहे हैं।



आए दिन ब्लॉक के अधिकारियों की फजीहत हो रही है। वहीं  जिले के आलाधिकारी मामले को नजरअंदाज कर रहे हैं। आपको बता दें कि अगर जिले के उच्च अधिकारियों ने नहीं लिया संज्ञान तो जिसके चलते बड़ा विवाद होने की भी आशंका से नहीं किया जा सकता है इनकार।

आपको बता दें कि ठेकेदार अभी और भी बड़े कारनामे कर सकता है उजागर जिससे ब्लॉक मांधाता की हो सकती है फजीहत।


Share
error: Content is protected !!