GA4

आदर्श महथिन विद्यापीठ, सिकारिया में बुधवार को 36 वां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन प्रख्यात वक्ता आचार्य भारत भूषण पांडे ने दीप जलाकर किया।

Spread the love

बिहिया (भोजपुर)। बिहिया प्रखंड के आदर्श महथिन विद्यापीठ, सिकारिया में बुधवार को 36 वां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन प्रख्यात वक्ता आचार्य भारत भूषण पांडे ने दीप जलाकर किया। इससे पूर्व भारत माता की झांकी विद्यापीठ की बालिकाओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसमें वंदे मातरम की प्रस्तुति, स्वागत गान, मंगल गीत संग दर्जनों नृत्य की प्रस्तुति बच्चों के द्वारा की गई। आचार्य भारत भूषण ने संबोधन में कहा कि विद्यापीठ संस्कार पूर्ण शिक्षा का उच्च केंद्र बनने की ओर अग्रेसर है।



विद्यापीठ के वैसे बच्चे जो आज जॉब में है, उन लोगों के द्वारा निर्मित किया गया। व्हाट्सएप ग्रुप, जिसमें सैकड़ों की संख्या में त्यागी बच्चे जुड़े हुए हैं। जिनके द्वारा प्रत्येक वर्ष विद्यापीठ स्थापना दिवस के अवसर पर आर्थिक सहयोग करना, निश्चित तौर पर संस्कारीक शिक्षा की देन है। मौके पर निदेशक रामेश्वर चौबे, यूनिवर्सल 10+2 स्कूल के प्राचार्य श्री नीरज सिंह, विवेकानंद उच्च विद्यालय जादवपुर के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश सिंह, अभय कुमार ओझा, संस्थापक संग प्रधानाचार्य विजडम पब्लिक स्कूल ईश्वरी दत्त द्विवेदी, विंध्याचल सिंह, भाजपा अध्यक्ष राकेश तिवारी, दोघरा विद्यालय के पूर्व आचार्य महेश्वर पांडे जी, जितेन्द्र चौबे, गणेश चौबे सहित कई लोग उपस्थित थे।



सचिव कमल कुमार चौबे ने अपने संबोधन में कहा कि मां महथिन की जन्म स्थली सिकरिया में अवस्थित विद्यापीठ अपने नाम अनुकूल आचरण करते हुए, नित नूतन सोपानों को प्राप्त करता जा रहा है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में डेढ़ दर्जन से अधिक बालिकाओं ने नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं बेटी बचाओ, नशा मुक्त बिहार, दहेज काहे का, तैमूर की हार, इंग्लिश के पेपर में नकल, इत्यादि छह लघु नाटिका का मंचन विद्यापीठ के बच्चों के द्वारा किया गया।


Share
error: Content is protected !!