GA4

कांझावला केस में दिल्ली पुलिस कर रही रोज नये- नये दावे, निधि की मां नें अंजलि की मौत को साजिश करार दिया वही अंजली की मां नें मांगा सीबीआई जांच।

Spread the love

कंझावला कांड। दिल्ली पुलिस ने एक और अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें पुलिस ने जिस आरोपी को गिरफ्तार किया है, उसी की गाड़ी से पांचों मुख्य आरोपियों ने हादसे को अंजाम दिया था। दरअसल पुलिस ने गुरुवार को की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि दो अन्य लोगों को भी मामले में आरोपी बनाया है। जिसके बाद आज पुलिस के हत्थे गाड़ी मालिक आशुतोष चढ़ गया। वहीं मामले में एक और खुलासा हुआ है। दरअसल जिस शख्स पर अंजलि को घसीटते हुए मारने का आरोप था। अब जानकारी लग रही है कि वो शख्स उस समय उस गाड़ी में मौजूद ही नहीं था। जबकि दिल्ली पुलिस का आलम गया है, कि जिम्मेदार टेलीफोन पर जानकारी नहीं देते हैं, व अमूमन जिम्मेदार फोन ही नहीं उठाते हैं। आखिर कैसी है देश की राजधानी की पुलिस व्यवस्था व कैसे चलेगी यह व्यवस्था। जबकि केन्द्र शासित यह पुलिस क्या दिखाना चाहते हैं जिम्मेदार।

जिस पर कार चलाने का आरोप, वो तो घर पर था
कंझावला कांड में जांच कर रही दिल्ली पुलिस की टीम को एक और अहम जानकारी हाथ लगी है। पुलिस ने खुलासा किया है कि जिस व्यक्ति पर 20 वर्षीय अंजलि सिंह को घसीटकर ले जाने वाली कार चलाने का आरोप है वो तो दुर्घटना के समय कार में था ही नहीं। पुलिस ने कहा कि आरोपी दीपक खन्ना को उसके चचेरे भाई और दोस्तों ने पुलिस को यह बताने के लिए कहा था कि वह उस समय उनके साथ था क्योंकि सिर्फ उसी के पास ड्राइविंग लाइसेंस था।



फोन लोकेशन से हुआ खुलासा

जांच के दौरान, पुलिस ने पाया कि दीपक की उस समय की फोन लोकेशन मामले के अन्य चार आरोपियों से मेल नहीं खाती थी। पुलिस ने कहा कि उसकी फोन लोकेशन और कॉल रिकॉर्ड से पता चलता है कि वह पूरे दिन घर पर था। 26 वर्षीय दीपक ग्रामीण सेवा चालक है और उसे भी पुलिस ने कंझावला केस में गिरफ्तार किया था।
5 नहीं 7 आरोपी

पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि हादसे के वक्त आशुतोष वारदात स्थल पर मौजूद नहीं था लेकिन उसने बाद में आरोपियों की मदद की थी। दिल्ली पुलिस ने बताया था कि मामले में दो आरोपी और हैं, जिन्हें गिरफ्तार किया जाना है। उनमें से आशुतोष तो गिरफ्तार हो चुका है, पुलिस को अब दूसरे संदिग्ध यानी अंकुश खन्ना की तलाश है। पुलिस ने कहा था मामले में 5 नहीं, बल्कि 7 आरोपी हैं।

आशुतोष ने पुलिस से झूठ बोला

दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी कि कंझावला में हुए हादसे के बारे में आरोपियों ने आशुतोष को बताया था, लेकिन उसने पुलिस को सूचना नहीं दी। इसी के साथ, आशुतोष ने अमित के बारे में भी पुलिस को गलत जानकारी दी थी। आशुतोष ने पुलिस को बताया था कि उसने कार विकास को दी थी, अमित को नहीं, जबकि उस रात गाड़ी अमित चला रहा था और कार भी अमित ही लेकर गया था।



अब तक यह हुए गिरफ्तार?

सुल्तानपुरी पुलिस थाने ने रविवार (1 जनवरी) को दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्ण (27), मिथुन (26) और मनोज मित्तल को गिरफ्तार किया था। इनके खिलाफ पुलिस ने आपराधिक साजिश, गैर इरादतन हत्या और लापरवाही से वाहन चलाने से मौत सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। वहीं, शुक्रवार को पुलिस ने मामले में छठे आरोपी आशुतोष (कार के मालिक) को भी गिरफ्तार कर लिया।

रात में मेडिकल के लिए ले गई थी पुलिस

वहीं मामले को लेकर रात में पुलिस सभी आरोपियों को मेडिकल के लिए अस्पताल लेकर गई। दरअसल अंजलि हत्याकांड के बाद से पूरे देश में क्रोध का माहौल है। ऐसे में आरोपियों पर किसी भी तरह का कोई हमला न हो। इसी के चलते कल आरोपियों को कोर्ट में भी वीसी के जरिये हाजिर किया गया था और देर रात में उनकी सेफ्टी के मकसद से अस्पताल ले जाया गया।

अंजलि का हुआ था एक्सीडेंट

दरअसल, दिल्ली में नये साल के पहले ही दिन एक सनसनीखेज वारदात हुई थी। एक कार पर सवार पांच युवकों ने सुल्तानपुरी इलाके में रविवार को एक चौंकाने वाली घटना में 20 वर्षीय महिला की स्कूटी को टक्कर माद दी। कार सवार युवकों ने महिला के शव को करीब 12 किलोमीटर तक घसीटते हुए दूर ले गए। इस मामले में पुलिस ने मारुति बलेनो में यात्रा कर रहे पांच युवकों को गिरफ्तार किया है।

प्लानिंग के तहत हुई अंजलि की हत्या

बता दें कि बलेनो कार से पहले एक्सीडेंट और बाद में 20 वर्षीय लड़की के साथ जो कुछ हुआ उसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। हादसे के वक्त अंजलि के साथ मौजूद उसकी दोस्त निधि ने भी पुलिस को अहम जानकारी दी है। निधि की मां सुदेशी देवी ने भी बातचीत में कई अहम खुलासे किए हैं। एक्सीडेंट के बाद निधि अपनी मां के पास गई थी।



निधि की मां ने भी किए थे खुलासे

सुदेशी देवी के मुताबिक निधि ने बताया कि अंजलि को जानबूझकर मारा गया और निधि को भी मारने की कोशिश हुई। उन्होंने निधि पर भी गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की थी। सुदेशी देवी ने बताया कि निधि घबराकर वहां से भाग गई थी और मेरे पास आकर खूब रोई थी, निधि ने आकर कहा कि एक्सीडेंट हो गया है बहुत बड़ा।

अंजलि की मां नें सीबीआई जांच की मांग की

अंजलि की मां ने परिवार की सुरक्षा पर खतरा होने की बात कही है। अंजलि की मां ने बताया कि पहले उनके पति की हत्या हुई थी और अब उनकी बेटी को मारा गया है। अंजलि की मां का दावा है कि पुलिस ने उनके पति की हत्या को आत्महत्या करार दिया था और अब उनकी बेटी की हत्या को एक्सीडेंट करार दे रही है। उनका कहना है कि उनके परिवार में और भी बेटियां है और उनके परिवार को खतरा है, इसलिए मामले की सीबीआई जांच की जानी चाहिए।


Share
error: Content is protected !!