न्यूयार्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट में सहयात्री पर कथित पेशाब करने वाला आरोपी शंकर मिश्रा को आज बेंगलुरु से गिरफ्तार।
नई दिल्ली, एजेंसी। दिल्ली पुलिस ने न्यूयार्क से दिल्ली आ रही एक फ्लाइट में सहयात्री के साथ कथित तौर पर पेशाब करने की घटना के संबंध में एयर इंडिया के कर्मचारियों को तलब किया है।
सूत्रों ने यह जानकारी दी।
पायलट और को-पायलट समेत एयर इंडिया के कर्मचारियों को शुक्रवार के लिए समन जारी किया गया था, लेकिन वे पेश नहीं हुए। सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि अब उन्हें 7 जनवरी को सुबह 10:30 बजे पुलिस उपायुक्त (हवाईअड्डा) के कार्यालय में तलब किया गया है।
आरोपी शंकर मिश्रा ने पिछले साल 26 नवंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट के बिजनेस क्लास में कथित रूप से नशे की हालत में अपने सह- यात्री (एक वरिष्ठ नागरिक) पर पेशाब किया था।
मिश्रा कैलिफ़ोर्निया में मुख्यालय वाली एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय वित्तीय सेवा कंपनी के इंडिया चैप्टर के उपाध्यक्ष हैं। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि टीमों को मुंबई और बेंगलुरु भेजा गया है।
न्यूयॉर्क से आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले आरोपी को 42 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। IGI एयरपोर्ट के डीसीपी रवि सिंह ने बताया, ‘दिल्ली पुलिस ने आरोपी शंकर मिश्रा को बीती रात बेंगलुरु से पकड़ा है। वह थाना संजय नगर में रह रहा था। उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।’ 28 दिसंबर को FIR दर्ज होने के बाद आरोपी शंकर लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था।
आरोपी शंकर मिश्रा के पिता श्याम मिश्रा