नरेश उत्तम पटेल नें हजरतगंज कोतवाली में डाक्टर रिचा राजपूत पर दर्ज करवाई एफाईआर, अखिलेश गोसाईगंज जेल पहुंचे जगन से मिलनें।
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने यूपी बीजेपी युवा मोर्चा की सोशल मीडिया इंचार्ज डॉ. ऋचा राजपूत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। आपको बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी सांसद डिंपल यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में ऋचा राजपूत के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है।
क्या है पूरा मामला?
एफआईआर में कहा गया है, “डॉ. ऋचा राजपूत द्वारा अपने वेरीफाइड ट्वीटर एकाउन्ट से समाजवादी पार्टी की सांसद माननीय डिंपल यादव जी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करके ट्वीट किया गया है। जिसकी प्रतिलिपि संल्लग्न है। ऋचा राजपूत की अभद्र टिप्पणी महिलाओं के विरुद्ध अपराध को बढ़ावा देती है, जिससे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व अन्य जनमानस मे रोष व्याप्त है।”
सपा ने ऋचा द्वारा किए गए ट्वीट के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा, “भारतीय जनता पार्टी अपनी युवा नेता से माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की पत्नी और बेटी पर अभद्र टिप्पणियां करवा रही है। अभद्रता का परिचय देने वाली नेता पर एफआईआर दर्ज हो गई है। इन पर कार्रवाई कब होगी?”
इससे पहले लखनऊ पुलिस ने किया था सपा मीडिया प्रकोष्ठ के पदाधिकारी को अरेस्ट
समाजवादी पार्टी (सपा) के मीडिया प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मनीष जगन अग्रवाल को सोशल मीडिया पर महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में रविवार सुबह लखनऊ के हजरतगंज इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। अग्रवाल की गिरफ्तारी से नाराज सपा कार्यकर्ता उनकी तत्काल रिहाई की मांग को लेकर लखनऊ में उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय के बाहर जमा हो गए।
UP: सपा नेता मनीष जगह अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद DGP ऑफिस पहुंचे अखिलेश यादव. पुलिस वालों से कहा तुम्हारी दी चाय नहीं पिएंगे, क्या पता उसमें भी जहर मिला हो। pic.twitter.com/oA36nM56zE
— Shubham shukla (@ShubhamShuklaMP) January 8, 2023