GA4

कांझावला हारर् मिस्ट्री की मुख्य चश्मदीद निधि का है क्राईम व संविधान को ताक पर रखनें का है इतिहास।

Spread the love

दिल्ली। बाहरी दिल्ली सुल्तानपुरी प्रकरण में यह सामने आया है कि निधि यातायात नियमों का पालन नहीं करती। वह हेलमेट पहनना तो दूर, स्कूटी पर तीन सवारियों को लेकर भी घूमती थी। इसको लेकर उसके कई चालान भी कट चुके हैं। यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाना उसका रोज का ही काम था। निधि ने वर्ष 2020 में हुए 19,000 रुपये के चालान का अभी तक भुगतान नहीं किया है।



एक दिन में उसके दो-दो चालान भी हुए हैं। बावजूद इसके वह यातायात नियमों को ताक पर रखकर चलती थी। यातायात पुलिस अधिकारी के अनुसार, निधि ने तीन मार्च 2020 को स्कूटी खरीदी थी। यह स्कूटी उसने नकद खरीदी थी। इसी वर्ष के अक्टूबर के पांच दिनों में उसके 13,000 रुपये के चालान हुए।

इनमें से 1,000 रुपये के दो चालान एक दिन में व 2,000 रुपये के दो चालान एक दिन में हुए। अगले महीने फिर से इसका 6,000 रुपये का चालान हुआ, लेकिन निधि ने एक भी चालान का भुगतान नहीं किया।


31621057200162_उ0नि0 श्री सुनील कुमार_230107_181556 (1) निधि बाल्मीकि पर आगरा कैंट थानें में है गांजा तस्करी का मुकदमा दर्ज एफाईआर यह है।


उसके 19,000 रुपये के चालान रोहिणी कोर्ट में पेंडिंग हैं। जिसको लेकर उस पर जुर्माना भी लगाया गया है। निधि के और भी कई चालान हुए हैं। इनमें कुछ चालान निधि के नाम पर हुए हैं और कुछ उसके दोस्तों के नाम पर हुए हैं।

कांझावला केस में मुख्य गवाह निधि निकली गांजा तस्कर, आगरा कैंट में दर्ज है मुकदमा, दिल्ली पुलिस नें अभी तक नही किया आगरा कैंट से सम्पर्क।

हेलमेट पहनना है जरूरी

31 दिसंबर को रात में अंजलि पहले निधि के घर गई। वह निधि को लेकर अपने घर आई। इस दौरान स्कूटी पर उनका दोस्त भी था। बाद में स्कूटी पर सवार होकर निधि व अंजलि घर से होटल के लिए निकल गई। इस दौरान दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था। होटल से वापस आते भी दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था। यातायात सुरक्षा सुधार कार्यकर्ता अतुल रणजीत कुमार ने कहा कि हेलमेट पहनना जरूरी है।



2020 में हुए चालान

छह अक्टूबर- 1000

छह अक्टूबर- 1000

दस अक्टूबर- 6000

दस अक्टूबर- 5000

बीस नवंबर- 6000


Share
error: Content is protected !!