कांझावला हारर् मिस्ट्री की मुख्य चश्मदीद निधि का है क्राईम व संविधान को ताक पर रखनें का है इतिहास।
दिल्ली। बाहरी दिल्ली सुल्तानपुरी प्रकरण में यह सामने आया है कि निधि यातायात नियमों का पालन नहीं करती। वह हेलमेट पहनना तो दूर, स्कूटी पर तीन सवारियों को लेकर भी घूमती थी। इसको लेकर उसके कई चालान भी कट चुके हैं। यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाना उसका रोज का ही काम था। निधि ने वर्ष 2020 में हुए 19,000 रुपये के चालान का अभी तक भुगतान नहीं किया है।
एक दिन में उसके दो-दो चालान भी हुए हैं। बावजूद इसके वह यातायात नियमों को ताक पर रखकर चलती थी। यातायात पुलिस अधिकारी के अनुसार, निधि ने तीन मार्च 2020 को स्कूटी खरीदी थी। यह स्कूटी उसने नकद खरीदी थी। इसी वर्ष के अक्टूबर के पांच दिनों में उसके 13,000 रुपये के चालान हुए।
इनमें से 1,000 रुपये के दो चालान एक दिन में व 2,000 रुपये के दो चालान एक दिन में हुए। अगले महीने फिर से इसका 6,000 रुपये का चालान हुआ, लेकिन निधि ने एक भी चालान का भुगतान नहीं किया।
31621057200162_उ0नि0 श्री सुनील कुमार_230107_181556 (1) निधि बाल्मीकि पर आगरा कैंट थानें में है गांजा तस्करी का मुकदमा दर्ज एफाईआर यह है।