श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति दल द्वारा जनपद सिद्धार्थनगर में विगत 5 दिनों से कंबल वितरण का कार्यक्रम वास्तविक गरीबों को किया जा रहा है।
सिद्धार्थ नगर। यह सही है कि योगी सरकार द्वारा लगातार इस परिपेक्ष में कदम उठाए जा रहे हैं। परंतु केवल सरकार के द्वारा सभी लोगों तक सहयोग पहुंचाया जा सके संभव नहीं है।
अतः ऐसी परिस्थिति में जो लोग व सँगठन इस लायक है, उनसे विनम्र निवेदन है कि इस आपत्ति जनक परिस्थिति में लोगो का सहयोग करे अगर समयाभाव है।
करीब डेढ़ हजार कंबल श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति दल के द्वारा सामाजिक व आरटीआई एक्टिविस्ट श्री देवेश मणि त्रिपाठी के सौजन्य से विगत 5 दिनों में वितरित किया गया।@skjbmd pic.twitter.com/8ptmpByqm5
— खबरें उत्तर प्रदेश (भारत) (@khabarchiup) January 9, 2023