GA4

तथाकथित डिप्टी जेलर द्वारा महिलाओं के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग, यह हम नही नूर की ट्वीट कह रही।

Spread the love

नूर नामक ट्विटर हैंडलर द्वारा एक मुद्दे को लेकर ट्वीट किया गया जिसमें एक तथाकथित डिप्टी जेलर द्वारा महिलाओं के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।

हम आपको बता दें प्रोफेशर नूर कट्टर समानतावादी विचार धारा के पोषक हैं। आप जातिगत आरक्षण के बहुत मुखर विरोधी हैं। आपका अपना मानना है कि यदि सरकार गरीब संरक्षण संवर्धन एक्ट का निर्माण करें व गरीबों की परिभाषा को निर्धारित करते हुए हर आयकर ना देने वाले को गरीब घोषित करते हुए उनके संरक्षण व संवर्धन के लिए सरकार की सारी योजनाओं का मुहाना खोल दिया जाए तो एक स्तर तक समानता लाई जा सकती है।



इन गरीबों का तथ्य पूर्ण मूल्यांकन करके इनको आयकरदाता यदि बनाया जाता है तो उनसे प्राप्त होने वाले आयकर से देश नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर सकता है। उनके द्वारा जो ट्वीट किया गया आप नीचे देखें।

https://archive.vn/oyKoZ

महोदय @Uppolice @wpl1090 @112UttarPradesh ये बंदा @FarazAh31637721 डिस्ट्रिक्ट जेल लखनऊ में कार्यरत है और अपने आप को जूनियर असिटेंट बता रहा है।

लेकिन ट्वीटर पर लागातार महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी और गालियां दे रहा है। कृपया संज्ञान में लें और त्वरित कार्यवाही करें।

Dear @lkopolice अब ये अपने पोस्ट डिलीट करने के लिए ट्वीट को प्रोटेक्ट कर लिया है।

जिनकी बहन बेटियों को गालियां दिया है वो कैसे सिकायत करें?



आप से निवेदन है आप स्वतः इस पर कार्यवाही करें पूरी जानकारी हम ने खुद अपने पोस्ट पर दे दी है।

पर्सनल मैटर होता तो हम वहीं जा कर समझ लेते, लेकिन ये इंसानी मैटर है और आईडी उर्दू है लेकीन बदतमीजियां भक्तों जैसी?


Share
error: Content is protected !!