तथाकथित डिप्टी जेलर द्वारा महिलाओं के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग, यह हम नही नूर की ट्वीट कह रही।
नूर नामक ट्विटर हैंडलर द्वारा एक मुद्दे को लेकर ट्वीट किया गया जिसमें एक तथाकथित डिप्टी जेलर द्वारा महिलाओं के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
महोदय @Uppolice @wpl1090 @112UttarPradesh ये बंदा @FarazAh31637721 डिस्ट्रिक्ट जेल लखनऊ में कार्यरत है और अपने आप को जूनियर असिटेंट बता रहा है।
लेकिन ट्वीटर पर लागातार महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी और गालियां दे रहा है। कृप्या संज्ञान में लें और त्वरित कार्यवाही करें। pic.twitter.com/FylaVhIcRr— Noor (@ProfNoorul_) January 8, 2023
हम आपको बता दें प्रोफेशर नूर कट्टर समानतावादी विचार धारा के पोषक हैं। आप जातिगत आरक्षण के बहुत मुखर विरोधी हैं। आपका अपना मानना है कि यदि सरकार गरीब संरक्षण संवर्धन एक्ट का निर्माण करें व गरीबों की परिभाषा को निर्धारित करते हुए हर आयकर ना देने वाले को गरीब घोषित करते हुए उनके संरक्षण व संवर्धन के लिए सरकार की सारी योजनाओं का मुहाना खोल दिया जाए तो एक स्तर तक समानता लाई जा सकती है।
इन गरीबों का तथ्य पूर्ण मूल्यांकन करके इनको आयकरदाता यदि बनाया जाता है तो उनसे प्राप्त होने वाले आयकर से देश नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर सकता है। उनके द्वारा जो ट्वीट किया गया आप नीचे देखें।
https://archive.vn/oyKoZ
महोदय @Uppolice @wpl1090 @112UttarPradesh ये बंदा @FarazAh31637721 डिस्ट्रिक्ट जेल लखनऊ में कार्यरत है और अपने आप को जूनियर असिटेंट बता रहा है।
लेकिन ट्वीटर पर लागातार महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी और गालियां दे रहा है। कृपया संज्ञान में लें और त्वरित कार्यवाही करें।
Dear @lkopolice अब ये अपने पोस्ट डिलीट करने के लिए ट्वीट को प्रोटेक्ट कर लिया है।
Dear @lkopolice अब ये अपने पोस्ट डिलीट करने के लिए ट्वीट को प्रोटेक्ट कर लिया है pic.twitter.com/OXbDkHtM0d
— Noor (@ProfNoorul_) January 8, 2023
जिनकी बहन बेटियों को गालियां दिया है वो कैसे सिकायत करें?
आप से निवेदन है आप स्वतः इस पर कार्यवाही करें पूरी जानकारी हम ने खुद अपने पोस्ट पर दे दी है।
Personal matter hai kya ??
— नौटंकी® (@Papa__Tweet) January 8, 2023